साल बेशक बदलते रहते हैं, लेकिन हमारे अच्छा खाने-पीने की आदत बिल्कुल भी नहीं बदलती। खाने-पीने के शौकीन हमेशा कुछ न कुछ नए खाने की तलाश में रहते हैं और कई जगहों को एक्सप्लोर करते हैं। शॉपिंग की बात करें, तो भारत से बढ़िया डेस्टिनेशन दूसरी नहीं हो सकती है।
यहां आपको हर सामान के लिए एक अलग बाजार मिलेगा। शादी की शॉपिंग से लेकर घर के फर्नीचर तक के लिए आपको बेहतरीन जगह मिल जाएंगी। इसी तरह खाने के मामले में भी दिल्ली का कोई जवाब नहीं है।
यह एक ऐसा शहर है, जहां आपको 20 रुपये में भी भरपेट खाना मिल जाता है। न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे भारत में ऐसे शहर मौजूद हैं जिसे एक दिन नहीं, दो दिन नहीं, बल्कि पूरे साल लोगों का आना-जाना लगा रहा। तो आइए हमारे ईयर एंडर में ऐसे कुछ प्लेसेस के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।
डीयर डोना, महरौली
महरौली का यह एक अन्य अद्भुत रेस्तरां है, जिसकी कांच की छत और दीवारें लुभावनी लगती हैं। आप स्वादिष्ट वियतनामी, थाई, इतालवी और यूरोपीय व्यंजनों जैसे चिकन थाई चिली बेसिल क्रापो, मसालेदार स्मोक्ड चिकन और जलापेनो पिज्जा, स्मैश्ड एवोकैडो का आनंद ले सकते हैं। महरौली की तरफ जाएं, तो इस रेस्तरां में बैठकर मानसून का मजा लेना न भूलें।
इसे जरूर पढ़ें-दिल्ली में ढूंढ रहे हैं दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए बेहतरीन जगह, तो सीपी का यह रेस्तरां है एकदम परफेक्ट
हिमालयी रेस्तरां, मजनू का टीला
यह कैफ इतना लोकप्रिय नहीं लेकिन इस रेस्तरां में आपको कुछ अनोखे व्यंजन खाने को मिलेंगे जो आपको दिल्ली के बाकी हिस्सों में नहीं मिलेंगे। इस रेस्तरां का भोजन बहुत फेमस है साथ ही यहां की दीवारें कुछ बेहतरीन हिमालयी फोटोग्राफी से सजी हुई हैं। जो आपको पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने का एहसास दिलाते हैं। अगर आप खाने के शौकीन हैं तो ये कैफे आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
गोल्डन फिएस्टा, लाजपत नगर
लाजपत नगर मार्केट में चाइनीज स्ट्रीट फूडके मजे लेने हो, तो इससे बेहतर जगह नहीं मिल सकती है। यहां बेकरी और चाइनीज फूड मिलता। इनके कॉम्बोज काफी किफायती होती हैं। मंचूरियन, नूडल्स और स्प्रिंग रोल की कॉम्बो प्लेट्स आप खरीद सकते हैं। इसके अलावा कॉफी और ऑरेंज, लीची और स्ट्रॉबेरी स्लश भी यहां सर्व किया जाता है।
इनकी कॉम्बो थाली 150 रुपये में ली जा सकती है। इसके अलावा, यदि आपको कोई आइटम अलग से चाहिए, तो वो भी 100-150 रुपये के अंदर लिए जा सकते हैं। शायद यही वजह है कि इस रेस्टोरेंट में साल भर लोगों की भीड़ लगी रहती है।
बड़े मियां, कोलाबा मुंबई
अगर हम बात करें मुंबई की तो बड़े मियां काफी फेमस और खूबसूरत जगहों में से एक है। बता दें कि बड़े मियां के रोल काफी फेमस हैं। इसके सामने ही गोकुल रेस्त्रां भी है। ये वेज और नॉन वेज दोनों तरह के खाने के लिए फेमस है। कोलाबा की एक गली में मौजूद ये फूड स्टॉलयकीनन कई लोगों की फूड लिस्ट में शामिल है, लेकिन यहां रोल काफी महंगे हैं और बहुत देर इंतज़ार भी करना पड़ सकता है।
इसे जरूर पढ़ें-जापान का ऐसा रेस्तरां जहां होते हैं गलत ऑर्डर्स सर्व, लोग बिना शिकायत के लेते हैं खाने का मजा
इन जगहों में से अगर आपने कोई जगह एक्सप्लोर नहीं की है, तो एक बार जरूर जाएं यकीनन आपको अच्छा लगेगा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों