किचन एप्लायंसेज खरीदते वक्त ध्यान रखें ये जरूरी बातें

किचन एप्लायंसेज हेल्पिंग हैंड की तरह काम करते हैं, ऐसे में इसकी खरीदारी करते वक्त कुछ बातों का खास ख्याल रखें।

kitchen appliances uses

आजकल किचन एप्लायंसेज का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। कुकिंग में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए हम तरह-तरह के एप्लाएंसेज का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि किचन में इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेज होने के कई फायदे हैं। इससे आपका काम आसानी से हो जाता और समयभी बचता है। खास बात है कि इन किचन एप्लायंसेज को आप किफायती कीमत में खरीद सकती हैं। किचन एप्लायंसेज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीदा जा सकता है।

कामकाजी लोग समय बचाने के लिए किचन एप्लायंसेज घर पर जरूर रखते हैं। बता दें कि कई बार पड़े-पड़े ये किचन एप्लायंसेज जल्दी खराब हो जाते हैं, इसलिए इसका इस्तेमाल करते रहना चाहिए। वहीं अक्सर कई बार हम इन इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेज खरीदते वक्त कुछ गलतियां करते हैं, जिसका हमें नुकसान भी झेलना पड़ता है। तो चलिए जानते हैं कि किचन एप्लायंसेज को खरीदते वक्त किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

रिव्यू पढ़ना है जरूरी

read review

किसी भी किचन एप्लायंसेज को खरीदते वक्त उसका रिव्यू जरूर पढ़ें। कई बार हम ऐड या फिर कहीं गई बातों से इस तरह प्रभावित हो जाते हैं कि उसे तुरंत खरीद लेते हैं, लेकिन बाद में प्रोडक्ट में कई तरह की समस्याएं देखने को मिलती हैं। इसलिए कस्टमर द्वारा दिए गए रिव्यू पर एक बार नजर जरूर डालें। जिस भी किचन एप्लाइंसेस को आप खरीदने जा रही हैं उसके बारे में एक बार इंटरनेट पर कस्टमर रिव्यू जरूर पढ़ लें। इससे आपको निर्णय लेने में आसानी होगी और आप समझ पाएंगी कि ये किचन एप्लायंसेज आपकी किचन के लिए उपयुक्त है या नहीं।

खरीदने से पहले बजट तय करें

किचन एप्लायंसेज में वैरायटी के साथ-साथ बजट का भी खास ख्याल रखें। कुछ एप्लाएंसेज ऐसे होते हैं, जिससे एक नहीं बल्कि दो तीन काम किए जा सकते हैं, हालांकि, खरीदते वक्त कीमत जरूर चेक कर लें। दरअसल, दुकानदार अक्सर महंगे प्रोडक्ट की तारीफ ज्यादा कर देते हैं, जिससे महिलाएं आकर्षित भी हो जाती है। इसलिए खरीदने से पहले बजट सेट करें और जांच परख के बाद ही उसे खरीदें।

ऑनलाइन से बेस्ट है ऑफलाइन खरीदारी

kitchen appliances list

किचन एप्लायंसेज की समझ नहीं है तो बेस्ट ऑप्शन हैं कि आप खरीदारी ऑफलाइन करें। दुकानदार आपको किचन एप्लायंसेज से जुड़ी सभी जानकारी देगा। इसके साथ किचन की साइज और जरूरत को ध्यान में रखकर किफायती एप्लायंसेस के बारे में बताएगा। ऑनलाइन हम कई बार कलर को देखकर आकर्षित हो जाते हैं उसपर मोटी रकम खर्च कर देते हैं। अगर आप ऑनलाइन खरीदारी कर भी रही हैं तो बेहतर होगा कि स्टोर पर जाकर उस एप्लाएंसेज के बारे अच्छी तरह से जानकारी हासिल कर लें। इसके अलावा आप इंटरनेट पर भी इससे जुड़ी जानकारी हासिल कर सकती हैं।

Recommended Video

वारंटी और रिटर्न पॉलिसी के बारे में जानें

कई किचन एप्लायंसेज के साथ वारंटी भी दी जाती है। किसी भी तरह की खराबी आने पर आप उसे रिटर्न करा सकते हैं। इसलिए किचन एप्लायंसेज को खरीदते वक्त वारंटी और रिटर्न पॉलिसी को अच्छी तरह पढ़ लें। किसी भी तरह की गड़बड़ी आने पर आप तुरंत चेंज कर सकती हैं। कई बार हम इसके बारे में पढ़ना भूल जाते हैं, जिसकी वजह से सही समय पर किचन एप्लायंसेज को चेंज करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

साइज और स्टाइल का ध्यान रखें

kitchen appliances online shopping
कुछ महिलाएं जरूरत से पहले साज-सजावट का खास ध्यान रखती हैं। अगर आप अपने किचन को आकर्षित दिखाना चाहती हैं तो उन किचन एप्लायंसेज को खरीदें, जो देखने में स्टाइलिश हों। इसके अलावा साइज का भी खास ख्याल रखें। दरअसल, कई बार हम जरूरत से ज्यादा साइज में बड़ी चीजों को खरीद लेते हैं, लेकिन बाद में उसे किचन में एडजस्ट करना मुश्किल हो जाता है। इस तरह की टाइम टेकिंग प्रोसेस से बचें और उन्हीं प्रोडक्ट की खरीदारी करें, जिसकी ज्यादा जरूरत है।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP