रेस्तरां में कॉफी काफी महंगी होती है ऐसे में इसे खरीद कर पीना सभी के लिए मुमकिन नहीं होता है। कॉफी हमारे लाइफ का एक हिस्सा बन चुका है। ऐसे में चलिए जानते हैं बिना किसी मशीन के घर में कैसे बनाएं क्रीमी और गाढ़ी कॉफी बेहद आसान तरीके से। इस कॉफी को बनाने में 15 मिनट से भी कम समय लगता है। अगर आप भी सुबहकॉफी पीकर ऑफिस जाना पंसद करते हैं तो इस रेसिपी को फॉलो कर सकते हैं।
चलिए जानते हैं कॉफी बनाने के कुछ हैक्स
- कॉफीमें चीनी की जगह डालें शहद।
- डार्क चॉकलेट का कॉफीमें करें इस्तेमाल।
- कॉफीमें उबाल आने के बाद कोको पाउडर का करें इस्तेमाल।
- हार्ड क्रीम का इस्तेमाल कर कॉफीको बनाए और भी स्वादिष्ट।
सामग्री
- 2 शॉट कॉफी
- 1 कप डार्क चॉकलेट
- 2 बड़े चम्मच शहद
- 1 छोटा चम्मच कोको पाउडर
- 1 कप हार्ड क्रीम
बनाने का तरीका
- सबसे पहले इस क्लासिक कॉफी रेसिपी को बनाने के लिए आपको पैन लेना होगा।
- उस पैन में आपको डार्क चॉकलेट डाल कर उसे मेल्ट करना होगा।
- डार्क चॉकलेट क्यूब्स पिघलने लगे तो उसमें कोको पाउडर मिला दें।
- कोको पाउडर और पिघली हुई चॉकलेट को अच्छी तरह मिला लें।
- इसके बाद क्रीम के साथ 2 कॉफी शॉट डालें।
- मिश्रण को 5 मिनट तक उबालें ताकि वह गाढ़ा हो जाए।
- मिश्रण को अपनी पसंद के कप में डालें।
- कई लोग शुगर कम पीते हैं कई लोग ज्यादा तो कई लोग शुगर नहीं लेते ऐसे में आप ऊपर से शक्कर डाल सकते हो।
- 1 बड़ा चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
- आपकी कॉफी तैयार हैं।
- आप अपने कॉफी को कुकिंग के साथ एंजॉय कर सकते हैं।
कॉफी मशीन भी खरीद सकते है
650W पावर वाला ड्रिप कॉफी मेकर मशीन आप आसानी से खरीद सकते हैं। है। यह बहुत ही कॉम्पैक्ट और छोटे साइज वाला कॉफी मेकर है। यह घर के साथ ही ऑफिस के लिए भी बढ़िया माना जाता है। इसमें आप एक बारे में 5 कप कॉफी तैयार कर सकते हैं। यह प्रीमियम क्वालिटी मटेरियल से बना हुआ है। जो फूड ग्रेड ग्लास से तैयार किया गया है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों