चेन्नई जाएं तो इडली डोसा के अलावा इन स्ट्रीट फूड्स का भी लें मजा

जब भी हम साउथ इंडिया के बारे में बात करते हैं, तो हमारे दिमाग में इडली, डोसा और सांभर का खयाल आता है। बता दें कि साउथ इंडिया में इसके अलावा और भी फेमस डिशेज हैं, चलिए जानते हैं।

 

best street food places in chennai

चेन्नई जिसे एक समय में मद्रास के नाम से भी जाना जाता था। यह तमिलनाडु की राजधानी है और साउथ इंडिया के सबसे बड़े शहरों में से एक। चेन्नई को भारत की सबसे सुरक्षित शहर के रूप में जाना जाता है। बता दें कि यह भारत की स्वास्थ्य राजधानी के रूप में भी जानी जाती है। चेन्नई में सिर्फ बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट ही नहीं, बल्कि यहां खाने-पीने के लिए टेस्टी स्ट्रीट फूड भी है। शानदार पारंपरिक मसालों से भरपूर यहां के स्वादिष्ट व्यंजनों को यदि आपने एक बार चक लिया तो आपको इसके स्वाद हमेशा याद रहेंगे। यहां जानें का या घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां मिलने वाले इन फेमस स्ट्रीट फूड का स्वाद जरूर लें। तो चलिए जानते हैं, चेन्नई के फेमस स्ट्रीट फूड के बारे में।

कोथू परोटा

street foods in chennai

यह तमिलनाडु का क्लासिक और टेस्टी स्ट्रीट फूड है। अंडा कोथू परोटा बचे हुए पराठे और अंडे के साथ कुछ मसालेदार प्याज, टमाटर और दूसरी सब्जियों का इस्तेमाल कर बनाया जाता है। चेन्नई की सड़कों में आपको कही भी आसानी से कोथू परोटा का स्वाद चखने को मिल जाएगा।

अथो

यह संतरा या नारंगी रंग की नूडल्सहोती है, जिसे कई तरह के वेजिटेबल्स के साथ बनाया जाता है। चेन्नई के बर्मा बाजार में बहुत आसानी से मिलने वाले इस स्ट्रीट फूड को इसकी इश बाजार में लोकप्रियता के कारण बर्मी फूड के नाम से भी जाना जाता है। चटपटी और टेस्टी डिश बच्चों को खूब पसंद आएगी।

इसे भी पढ़ें: जानें क्या है लखनवी, हैदराबादी और बंगाली बिरयानी में अंतर, कौन सी है सबसे ज्यादा स्पाइसी

मसाला सुंडल

famous street foods in chennai

चेन्नई के विदुथलाई नगर में यह मसाला सुंडल बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। चना से आपने छोले से लेकर चाट तक कई तरह के डिश खाए होंगे, लेकिन सफेद चना से तैयार इस सुंडल में कोकोनट, कच्चे आम और लोकल मसालों का उपयोग किया जाता है। चेन्नई के फेमस स्ट्रीट फूड होने के कारण इसके स्टॉल हर कहीं आसानी से मिल जाएंगे।

पोडी डोसा

रवा से लेकर मसाला और मूंग तक कई तरह के डोसा का स्वाद आप सभी ने चखा होगा, लेकिन चेन्नई जाएं तो इस पोडी डोसाको जरूर खाएं। यह चेन्नई का फेमस स्ट्रीट फूड है, जिसे ब्रेकफास्ट या लंच के तौर पर खाया जाता है। इस डोसा में एक खास तरह का मसाला जिसे पोड़ी कहा जाता है उसे मिलाकर इस डोसा को परोसा जाता है।

इसे भी पढ़ें: दिवाली में मैदा और बेसन से नहीं बल्कि बचे हुए चावल से बनाएं कुरकुरी मठरी, जानें रेसिपी

इडियप्पम

street food in chennai at night

इसे उबले हुए चावल के नूडल्स से बनाया जाता है। अन्य नूडल्स की तरह इसे सॉस ये वेजिटेबल्स के साथ नहीं बल्कि इसे कोकोनट मिल्क और करी के साथ परोसा जाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP