अगर आप भी पानी पूरी खाने के शौकीन हैं तो दिल्ली की इन जगहों पर जरूर जाएं

आज हम आपको इस लेख में दिल्ली की उन जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां सबसे अच्छी पानी पूरी मिलती है।

places to eat pani puri in delhi

गोलगप्पा एक ऐसा चाट है जो सभी को पसंद है और इसका नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाना भी स्वाभाविक है। हर जगह का एक फेमस चाट वाला होता ही है जिसके गोलगप्पे सबसे ज्यादा स्वादिष्ट होते हैं। आज हम आपको दिल्ली की उन जगहों के बारे में बताने वाले हैं जिनके गोलगप्पे इतने ज्यादा टेस्टी होते हैं कि खाते हुए पेट ना भरे। आइए जानते हैं दिल्ली के इन बेस्ट गोलगप्पों के बारे में।

रसीली चाट

rasili chaat

दिल्ली के वसंत कुंज के रसीली चाट वाले गोलगप्पे अगर आपने खा लिए तो बार-बार आपको खाने का मन करेगा। रसीली चाट वाले गोलगप्पे के पानी के लाइट मिनरल वाटर का इस्तेमाल करते हैं। आम जगह के मुकाबले इनके गोलगप्पे महंगे हैं लेकिन इनका स्वाद पैसा वसूल है। रसीली चाट(फ्रूट चाट बनाने की टिप्स) में एक प्लेट पानीपुरी की कीमत 45 रुपये है जिसमें पांच पीस आते हैं।

सूजी और आटे, दोनों ही पानी पूरी का प्राइस सेम है। यहां आपको पानी पूरी की 4 वेराइटी मिलेगी जिसमें दो नार्मल पानी पूरी है(आटे और सूजी की) और दो रगड़ा पानी पूरी हैं(आटे और सूजी की)। यहां का पता है- Shop No. DE medimart, vasant kunj, delhi-110070, near ILBS Hospitals.

इसे जरूर पढ़ें-बनारस की वो 5 जगहें जहां की चाट का स्वाद रहेगा हमेशा याद

वैष्णव चाट भंडार

vaishnav chaat bhandar

नार्थ इंडियन और स्ट्रीट फूड के लिए फेमस वैष्णव चाट भंडार कमला नगर में है। यह 1955 से चला आ रहा है और आज भी इसकी लोकप्रियता पहले जितनी ही है। यह कि पानी पूरी(पानी पूरी से बनाएं ये टेस्टी रेसिपीज) का प्राइस 40 रुपये है जिसमें 5 पीस होते हैं। यह के गोलगप्पे का स्वाद बहुत ही स्वादिष्ट होता है।अगर आप इस शॉप में जाना चाहते हैं तो यह रहा इसका पता- 66-67 E, Kamla Nagar, New Delhi- 110007.

बांग्ला स्वीट हाउस

bangla sweet house

कनॉट प्लेस जिसे हम सीपी के नाम से जानते हैं, यहां का सब कुछ टेस्टी होता है लेकिन पानी पूरी का स्वाद एक दम लाजवाब होता है। यहां डेजर्ट, चाइनीस, स्ट्रीट फूड और नार्थ इंडियन फूड भी मिलता है।(घर पर ट्राई करें ये स्ट्रीट फूड्स)

अगर आपका प्लान कनॉट प्लेस जाने का प्लान बन रहा है तो बांग्ला स्वीट हाउस जरूर जाएं और यह कि पानी पूरी जरूर खाएं। यह का पता है- Shop Number- 123, gurudwara bangla sahib road, Connaught place, Delhi- 110001.

इसे जरूर पढ़ें-मध्य प्रदेश की गलियों के इन स्ट्रीट फूड्स का स्वाद रहेगा हमेशा याद

आपके घर के पास कौन-सा स्ट्रीट फूड सबसे अच्छा मिलता है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- freepik, justdiel, zomato

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP