दिल्ली का स्ट्रीट फूड हर खाने के शौकीन के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां के हर व्यंजन का अपना अलग स्वाद है, जिसे बेहद खास तरीके से तैयार किया जाता है। आप वेजिटेरियन हो या नॉन-वेजिटेरियन...दिल्ली की सड़कों पर आपको सब कुछ मिलेगा। फिर चाहे देर रात हो या सुबह का सवेरा, यहां कुछ ऐसे स्पॉट्स हैं जो सालों से लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
कुछ जगह ऐसी हैं जहां पर चाप या वेजिटेरियन खाना बहुत ही शानदार मिलता है। अगर आप भी वेजिटेरियन खाने के शौकीन हैं और चाप का लजीज स्वाद पसंद करते हैं, तो मलाई चाप आपकी फेवरेट बन जाएगी। इसकी क्रीमी, मसालेदार ग्रेवी और चारकोल पर ग्रिल किए गए फ्लेवर का अनोखा मेल हर खाने वाले को दीवाना बना देता है।
दिल्ली की गलियों में ऐसी कई जगहें हैं, जहां मलाई चाप को एक खास अंदाज में बनाया और सर्व किया जाता है। तो देर किस बात की आइए इन जगहों के बारे में जानें और अपने अगले फूड ट्रिप को और खास बनाएं।
चावला चिकन कॉर्नर
चावला चिकन कॉर्नर की कई रेस्टोरेंट दिल्ली में मौजूद हैं जैसे राजौरी गार्डन, करोल बाग और उत्तम नगर। इसका नाम चिकन कॉर्नर है, लेकिन यहां की वेजिटेरियन डिशेज भी काफी मशहूर हैं। अगर आप मलाई चाप के शौकीन हैं, तो यहां का दौरा जरूर करें। आप किसी भी जगह जाकर मलाई चाप का लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-पहाड़ी व्यंजन खाने के हैं शौकीन, तो दिल्ली की इन जगहों को करें एक्सप्लोर
यहां की मलाई चाप को क्रीमी ग्रेवी और मसालों के परफेक्ट बैलेंस के साथ सर्व किया जाता है। इसे चारकोल पर ग्रिल करके तैयार किया जाता है, जिससे इसका स्वाद और मजेदार हो जाता है।
क्या हैकीमत?
स्वाद और क्वालिटी के हिसाब से यहां की कीमतें काफी वाजिब हैं, जिससे यह हर फूड लवर के बजट में फिट बैठता है। आपको बस 2000 हजार रुपये की जरूरत होगी, जिसमें 3 लोग बहुत ही आराम से खा सकते हैं।
पंजाबी बाइट्स, बाबा नगर
यह स्पॉट अपनी स्वादिष्ट और लजीज डिशेज के लिए जाना जाता है। अगर आप मलाई चाप के दीवाने हैं और पंजाबी स्वाद का असली मजा लेना चाहते हैं, तो पंजाबी बाइट्स, बाबा नगर, आपके लिए परफेक्ट जगह है। यह जगह अपने क्रीमी, मसालेदार और लजीज चाप फ्लेवर के लिए जानी जाती है।
जहां पर अचारी चाप, तंदूरी चाप और पुदीना चाप जैसे व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया जा सकता है। यह जगह दोस्तों और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए एकदम सही है। अगर आप मलाई चाप के साथ पंजाबी मसालों का असली स्वाद चखना चाहते हैं, तो इस जगह को जरूर एक्सप्लोर करें।
क्या है कीमत?
बजट फ्रेंडली जगह होने की वजह से यह हर फूड लवर के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। यहां पर आपका काम 1500 में हो जाएगा।
सतीश चाप कॉर्नर
दिल्ली के पश्चिम विहार में स्थित सतीश चाप कॉर्नर वेजिटेरियन फूड लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यह जगह मलाई चाप और अन्य फ्लेवरफुल चाप डिशेज के लिए मशहूर है। अगर आप स्वादिष्ट और मसालेदार चाप का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है। यहां चाप को ताजा और हाइजीन तरीके से तैयार किया जाता है।
कई व्यंजन तो ऐसे हैं जिन्हें तंदूरी और अचारी फ्लेवर दिया जाता है। आप वीकेंड पर अपने परिवार के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। यहां जाने के लिए आप मेट्रो रूट अपना सकते हैं, जिससे आपका टाइम काफी बचेगा।
कैसी है कीमत?
यहां पर बैठने के लिए आपको लगभग 1000 रुपयेकी जरूरत होगी। इसमें लगभग 2 दो लोग आराम से खाना खा सकते हैं।
अमर कॉलोनी मार्केट
दिल्ली की अमर कॉलोनी मार्केट अपनी स्ट्रीट फूड वैरायटी और लाजवाब चाप फ्लेवर के लिए मशहूर है। यहां की गलियां स्वादिष्ट वेज और नॉनवेज व्यंजनों की खुशबू से भरी रहती हैं। खासतौर पर मलाई चाप और तंदूरी चाप के लिए यह जगह हर फूड लवर की फेवरेट है।
इसे जरूर पढ़ें-पुरानी दिल्ली जाएं तो यह 5 स्ट्रीट फूड जरूर खाएं
यह जगह लाजपत नगर 4 के पास स्थित है। यहां पहुंचना आसान है और यह जगह खाने के शौकीनों से हमेशा गुलजार रहती है। आपको बहुत स्पॉट्स मिल जाएंगे, जहां पर चाप का लुत्फ उठाया जा सकता है। इसके अलावा, यहां अफगानी चाप, अचारी चाप, तंदूरी चाप और पुदीना चाप जैसे कई फ्लेवर ट्राई किए जा सकते हैं।
कैसी है कीमत?
अमर कॉलोनी में स्वादिष्ट खाने का मजा किफायती कीमतों पर लिया जा सकता है। मार्केट में कई मशहूर चाप कॉर्नर और स्ट्रीट फूड वेंडर्स हैं, जहां हर दुकान अपनी खास डिशेज के लिए जानी जाती है।इन जगहों को आप एक्सप्लोर करने के लिए जा सकते हैं। आपका पसंदीदा स्पॉट्स कौन-सा है? हमारे साथ जरूर साझा करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों