कुल्फी खाने के लिए बेस्ट है दिल्ली की ये जगहें, 20-100 रुपये में ले पाएंगे जी भर के स्वाद

कुल्फी खाना तो हम सभी को पसंद है। गर्मियां आते ही हम सभी शाम में टहलते वक्त कुल्फी का स्वाद जरूर चखते हैं। ऐसे में यदि आप दिल्ली में रहते हैं, तो गर्मियां जाने से पहले इन दुकानों की कुल्फी को जरूर ट्राई करें।

 
famous kulfi in karol bagh

कुल्फी खाना भला किसे पसंद नहीं होगा। रबड़ी, मलाई और खोया के स्वाद से भरपूर इसके स्वाद के दुनिया दीवाने हैं। भारत के ही नहीं दुनिया भर से आए टूरिस्ट भी कुल्फी खाकर इसके दीवाने हो गए हैं। गर्मी के मौसम में अक्सर लोग ठंडी-ठंडी कुल्फी का स्वाद लेते हैं, ऐसे में गर्मियां खत्म होने से पहले कुल्फी का स्वाद लें और दिल्ली के इन बेस्ट कुल्फी स्टोर को ट्राई करें।

कुल्फी खाने के लिए बेस्ट है दिल्ली की ये जगहें

best and cheapest kulfi corner in delhi

सिंधी कुल्फी कॉर्नर, लाजपत नगर 2, नई दिल्ली (Sindhi Kulfi Corner, Lajpat Nagar 2, New Delhi)

Sindhi Kulfi Corner, Lajpat Nagar , New Delhi

सिंधी कुल्फी कॉर्न लाजपत नगर की फेमस कुल्फी की दुकान है, जो खास कुल्फी और फालूदा के लिए ग्राहकों की पहली पसंद है। इस दुकान में आप मैंगो कुल्फी, फालूदा और कुल्फी के अलग- अलग फ्लेवर का स्वाद चख सकते हैं।

रोशन दी कुल्फी, करोल बाग, नई दिल्ली (Roshan Di Kulfi, Karol Bagh, New Delhi)

Roshan Di Kulfi, Karol Bagh, New Delhi

करोल बाग स्थित रोशन दी कुल्फी सालों पुरानी है और दूर-दूर से लोग यहां कुल्फी और फालूदा का स्वाद चखना आते हैं। यहां कुल्फी और फालूदा के अलावा आप साउथ इंडियन और नॉर्थ इंडियन डिश का स्वाद चख सकते हैं। कुल्फी की ये दुकान फालूदा, पान कुल्फी और मैंगो कुल्फी के लिए फेमस है।

NK आइसक्रीम और रबड़ी फालूदा कॉर्नर, आजादपुर (NK Ice Cream & Rabri Falooda Corner, Azadpur)

NK Ice Cream & Rabri Falooda Corner, Azadpur

आजादपुर स्थित एनके आइसक्रीम से आप घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर कुल्फी का स्वाद ले सकते हैं। यहां आपको कुल्फी, फालुदा, रबड़ी, शेक, आइसक्रीम समेत कई सारी डेजर्ट आइटम खाने को मिलेगा।

बीकानेर कुल्फी कॉर्नर मयूर विहार फेज-3 (Bikaner Kulfi Corner Mayur Vihar Phase-3)

Bikaner Kulfi Corner Mayur Vihar Phase  ()

बीकानेर कुल्फी कॉर्नर मेरी पहली पसंद है, यहां आपको 20 रुपये से 100 रुपये तक में कुल्फी, कुल्फी फालूदा, रबड़ी फालूदा और बादाम मिल्क समेत कई सारी डेजर्ट का स्वाद ले सकते हैं। इस दुकान में मिलने वाली मलाई कुल्फी बहुत पसंद है, जो मात्र 20 रुपये में मिलती है।

कुरेमल मोहनलाल कुल्फी वाले, चावड़ी बाजार, नई दिल्ली (Kuremal Mohan Lal Kulfi Wale, Chawri Bazar, New Delhi)

Kuremal Mohan Lal Kulfi Wale, Chawri Bazar, New Delhi)

चावड़ी बाजार में स्थित कुल्फी की ये दुकान, काफी पुरानी है और यह सालों से अलग-अलग फ्लेवर के कुल्फी और आइसक्रीम के लिए फेमस है। इस शॉप की ऑरेंज कुल्फी, जामुन कुल्फी, मिक्स फ्रूट, फ्रूट क्रीम और आइसक्रीम बहुत फेमस है। इस दुकान में आप 20 रुपये से 100 रुपये तक की कुल्फी का स्वाद ले सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP