मानसून की ठंडी शाम में गरमागरम पकौड़ों की प्लेट हमेशा दिल को सुकून देती है। पकौड़े भारतीय चाय के साथ परोसे जाने वाले सबसे लोकप्रिय स्नैक्स में से एक हैं। आप किसी पार्टी में जाएं या रिश्तेदारों के घर मिलने...चाय के साथ पकौड़ों का संगम जरूर होता है।
अब लोग पकौड़े बनाने के लिए सब्जी पर ज्यादा ध्यान देते हैं और बैटर को भूल जाते हैं। अगर बैटर सही न हो, तो पकौड़े फिर कुरकुरे नहीं बन पाते। कई बार घर पर बनाए गए पकौड़े या तो ज्यादा तेल सोख लेते हैं, नरम हो जाते हैं, या फिर सख्त हो जाते हैं। यही वजह है कि सिर्फ बेसन और मसाले काफी नहीं होते।
इस लेख में हम आपके साथ साझा करेंगे 2 ऐसी ट्रिक्स जो कम ही लोग जानते हैं। दो चीजें ऐसी हैं जिन्हें आपने बैटर में डालकर पकौड़ बनाए, तो गारंटी पकौड़े क्रिस्पी होंगे। इन सामग्रियों को बेसन में मिलाकर जब आप पकौड़े तलेंगी, तो वह सिर्फ कुरकुरे ही नहीं, बल्कि स्वाद में भी बेहद खास बनेंगे। आइए आप भी नोट कर लें ये ट्रिक्स।
चावल पकाने के बाद जो पानी बचता है, उसे अक्सर फेंक दिया जाता है। लेकिन यही मांड पकौड़ों को क्रिस्पी और लाइट बनाने बढ़िया विकल्प है।
इसे भी पढ़ें: बगैर सूजी के भी क्रिस्पी होंगे पकोड़े, ये टिप्स आजमाएं
मूंगफली स्वाद बढ़ाने के लिए तो जानी जाती है, लेकिन इसका पाउडर पकौड़ों को देता है रिचनेस और टेक्सचर। मूंगफली में प्राकृतिक तेल होता है जो पकौड़े तलते समय ऊपर की लेयर को हल्का-सा रोस्टेड और ब्राउन बनाता है। इससे हर बाइट में परतदार क्रंच मिलता है।
इसे भी पढ़ें: पकौड़े को कुरकुरा बनाने के लिए अपनाएं ये 10 हैक्स, टोस्ट-सी करारा बनेगा स्नैक
अगली बार जब घर पर चाय की महफिल सजे, तो इन्हीं ट्रिक्स से कुरकुरे पकौड़े बनाएं। आपके मेहमान भी पूछेंगे कि इसमें क्या डाला है?
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।