herzindagi
quick Indian breakfast

इस वीकेंड फैमिली को ब्रेकफास्ट में बनाकर खिलाएं Poha Goli Idli, शेफ पंकज भदौरिया से जानें बनाने की आसान विधि

Poha Goli Idli Recipe: अगर आप भी हर बार एक जैसा नाश्ता करके बोर हो चुकी हैं, तो आज हम आपको पोहा गोली इडली की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसको मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने शेयर की है।
Editorial
Updated:- 2025-08-23, 06:30 IST

हर दिन की भागदौड़ भरी दुनिया में हर कोई काफी व्यस्त रहता है। ऐसे में हम कुछ ऐसी रेसिपीज बनाने का सोचते हैं जो कि कम समय में झटपट बनकर

तैयार हो जाए। वहीं वीकेंड के मौके पर पूरी फैमिली बाकि दिनों की तुलना एकदम फ्री रहती है। जिसके चलते तरह-तरह के टेस्टी व्यंजन बनाने का भी मन करता है। अब हर बार ऐसी क्या यूनिक रेसिपी बनाई जाए जिसको खाने के बाद हर कोई बस बोले वाह। और हर बार उस डिश को खाने की डिमांड करने लगे। अगर आप भी हर बार एक जैसा ब्रेकफास्ट खाकर ऊब चुकी हैं, तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में एक यूनिक रेसिपी लेकर आए हैं। जिसको आपके घर में बच्चे से लेकर बड़ा हर कोई स्वाद लेकर खाएगा। दरअसल, आज हम आपको मास्टर शेफ पंकज भदौरिया की किचन से उनके द्वारा शेयर की गई पोहा गोली इडली की रेसिपी लेकर आए हैं। जिसको आप इस वीकेंड पर बनाकर अपनी फैमिली को सरप्राइज दे सकती हैं। आइए फिर देर किस बात की जान लेते हैं पोहा गोली इडली की शानदार और आसान रेसिपी।

पोहा गोली इडली रेसिपी

  • सबसे पहले आपको मिक्सर जार में पोहा डालकर पीस लेना है।
  • इसके बाद आप इसे एक बाउल में निकाल लें।
  • इसी बाउल में आप सूजी निकालकर उसमें नमक, तेल और गर्म पानी डालकर मिक्स करें।
  • इस मिश्रण का आपको एक आटा गूंथ को तैयार कर लेना है।
  • फिर आप इस आटे को करीब 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

how to make soft dough

  • आटा एकदम नरम और चिकना गूंथना है।
  • इस तैयार आटे से आपको छोटी-छोटी गोलियां बना लेनी हैं।
  • इन तैयार गोली इडली को आपको स्टीम कर लेना है।
  • अब आपको एक पैन में घी गरम करना है।
  • इसमें चना दाल, उड़द दाल डालें डालकर सुनहरा होने तक भून लें।

ये भी पढ़ें: घर पर झटपट बनाएं आलू की इडली, बच्चे करेंगे खूब पसंद

poha idli

  • फिर आपको इसमें लाल मिर्च, सरसों के दाने, करी पत्ता तैयार गोली इडली डालनी है।

ये भी पढ़ें: इन पांच टिप्स को अपनाएंगी तो घर पर बनेगी बेहद सॉफ्ट इडली

Image Credit: Freepik/instagram/MasterChef Pankaj Bhadouria

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

पोहा गोली इडली Recipe Card

इन टिप्स से बनाएं पोहा गोली इडली

Vegetarian Recipe
Total Time: 30 min
Prep Time: 20 min
Cook Time: 10 min
Servings: 10
Level: High
Course: Breakfast
Calories: 175
Cuisine: Indian
Author: Shradha Upadhyay

Ingredients

  • पोहा- 1 कप (पिसा हुआ)
  • सूजी- 2 कप
  • चना दाल- 1 चम्मच
  • उड़द दाल- 1 चम्मच
  • सरसों के दाने- 1 चम्मच
  • करी पत्ता- 8-10
  • देसी घी- तडके के लिए
  • सूखी लाल मिर्च- 2-3
  • नमक- स्वादानुसार

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले मिक्सर जार में पोहा पीस लेना है।

  2. Step 2:

    अब एक बाउल में आपको सूजी और पोहा को निकालना है।

  3. Step 3:

    फिर आप इसमें नमक, तेल और गर्म पानी डालकर इससे आटा गूंथ लें।

  4. Step 4:

    इस आटे को करीब 5 मिनट रखने के बाद इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लेनी हैं।

  5. Step 5:

    तैयार गोली को स्टीम से पकाकर एक प्लेट में निकाल लें।

  6. Step 6:

    अब एक पैन में देसी घी डालकर उसमें चना, उड़द, सूखी लाल मिर्चं, सरसों के दाने और करी पत्ता डालकर भून लें।

  7. Step 7:

    ऊपर से तैयार गोली इडली डालकर अच्छी तरह चला लें।

  8. Step 8:

    पोहा गोली इडली बनकर तैयार है इसको चटनी के साथ सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।