Sooji Chilla Recipe: जोरों की लगी है भूख और खाना चाहते हैं कुछ हेल्दी तो झटपट बनाएं सब्जियों से भरा पनीर वाला सूजी का चीला

जंक फ़ूड खाने की आदत को हेल्दी में बदलने के लिए सूजी, पनीर और सब्जियों से बना यह चीला बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। आइये जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी-

veg sooji paneer chilla easy recipe

स्वादिष्ट खाना हम सभी को पसंद होता है और अनचाही जोरों की लगी भूख के समय हम जंक फ़ूड ही खाना पसंद करते हैं। ऐसे में बाद में हमें अफसोस होता है कि तब हमें हेल्दी ऑप्शन को चुनना चाहिए था। वहीं हेल्दी रहने के साथ-साथ मुंह के स्वाद को भी बरकरार रखने के लिए आप सूजी के चीले को खा सकती हैं।

आइये जानते हैं कैसे बनाएं सब्जियों से भरा पनीर वाला चीला बनाने का आसान तरीका, जो आपके स्वाद के साथ-साथ सेहत का भी रखेगा सही तरीके से ख्याल-

सूजी का चीला बनाने की विधि

rava recipe

  • सबसे पहले 1 कटोरी सूजी में 2 से 3 चम्मच दही की मिला लें। आप चाहें तो इसमें स्वाद-अनुसार 1 या 2 हरी मिर्ची को काट कर डाल सकते हैं। इसके बाद अच्छी तरह से इसे कर ग्राइंड कर लें।
  • ग्राइंड करने के बाद इसमें स्वाद अनुसार मसाले जैसे लाल मिर्च, नमक, अजवाइन डाल लें। आप चाहे तो इसमें कसूरी मेथी को डाल सकते हैं।
  • अब एक बाउल में पनीर ग्रेड कर लें। इसमें स्वाद अनुसार नमक, लाल मिर्च, अजवाइन डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब पनीर की फिलिंग को चीले के अंदर डालकर स्टफ कर लें। सब्जियों के लिए आप बारीक कटा हुआ प्याज, टमाटर, स्वीट कॉर्न और शिमला मिर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं।
chilla at home
  • इसके बाद तवे को अच्छी तरह से गर्म करके इसपर 1 चम्मच रिफाइंड ऑयल की डालें और धीमी आंच पर करछी की मदद से चीले के बैटर को फैला कर गोलाई में डालें। इसे गोल्डन ब्राउन होने तक पकने दें। इसके बाद इसमें सब्जियों और पनीर की फिलिंग को डालें। इसे पलटा दें और दूसरी हल्का सा पकने दें। इसे धीमी आंच पर बनाने से चीला कच्चा नहीं रहेगा।
  • एक प्लेट में इसे मनपसंद चटनी जैसे हरी या लाल के साथ आप इसे परोस लें। लीजिये सब्जियों से भरा पनीर और सूजी से बना हेल्दी चीला खाने के लिए तैयार है।
chilla with chatni

इसे भी पढ़ें : बच्चों के लिए बनाना चाहती हैं हेल्दी ब्रेकफास्ट? मूंग दाल चीला की यह झटपट रेसिपी आएगी आपके काम

अगर आपको सूजी का चीला बनाने की आसान रेसिपी पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: shutterstock, freepik, hebbar kitchen

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

Vegatable Sooji Chilla Recipe Recipe Card

सूजी चीला कैसे बनाए
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :25 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 15 min
  • Servings : 2
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Snacks
  • Calories: 150
  • Cuisine: Indian
  • Author: Samridhi Breja

सामग्री

  • 1 कप बारीक सूजी
  • 1/2 कप दही
  • 1/2 कप पानी
  • 1/2 कप बारीक कटा हुआ शिमला मिर्च
  • 1/2 कप बारीक कटा हुआ प्याज
  • 2 बड़े चम्मच तेल
  • नमक स्वादानुसार
  • लाल मिर्च

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले सूजी और दही को मिला लें और इसमें स्वादानुसार नमक, अजवाइन और मिर्च जैसे पसंदीदा मसाले डाल लें।

  • Step 2 :

    सूजी के बैटर को तवे में डालकर धीमी आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक पकने दें।

  • Step 3 :

    एक बाउल में पनीर के साथ मसालों को मिक्स कर लें और चीले के अंदर इस स्टफिंग को डाल दें।

  • Step 4 :

    इसे मनपसंद चटनी के साथ इसे परोस लें और लीजिये यह आपका सब्जियों से भरा पनीर और सूजी से बना हेल्दी चीला खाने के लिए बिल्कुल तैयार है।