बच्चों के लिए बनाना चाहती हैं हेल्दी ब्रेकफास्ट? मूंग दाल चीला की यह झटपट रेसिपी आएगी आपके काम

Moong Dal Chilla Recipe: बच्चों की जंक फ़ूड खाने की आदत को हेल्दी में बदलने के लिए मूंग की दाल से बना यह चीला बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

easy way to make vegetable moong dal chilla

कहते हैं नाश्ते में हमेशा हैवी लेकिन हेल्दी चीजों का सेवन करना चाहिए। ऐसा करने से हमारी सेहत अच्छी रहती है। वहीं अब रोजाना के लिए हेल्दी ऑप्शन ढूंढ पाना हर मां के लिए मुश्किल साबित हो सकता है। इसके लिए आप घर पर मूंग की दाल का चीला बना सकती हैं।

प्लेन मूंग दाल चीला तो हम सभी ने खाया होगा, लेकिन अगर बच्चों को सही मात्रा में पोषण देने के साथ-साथ आप टेस्ट को बरकरार रखना चाहती हैं तो इसके लिए सब्जियों से भरा मूंग दाल चीला घर पर बना सकती हैं। आइये जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी क्या है-

मूंग दाल चीला बनाने की विधि

  • सबसे पहले 1 कटोरी मूंग की दाल को मिक्सर में डालें और इसमें करीब आधा कप पानी मिला लें। आप चाहें तो इसमें स्वाद-अनुसार 1 या 2 हरी मिर्ची को काट कर डाल सकते हैं। इसके बाद अच्छी तरह से इसे कर ग्राइंड कर लें।
  • ग्राइंड करने के बाद इसमें स्वाद अनुसार मसाले जैसे लाल मिर्च, नमक, अजवाइन डाल लें। आप चाहे तो इसमें कसूरी मेथी को डाल सकते हैं।
  • अब तवे को अच्छी तरह से गर्म करके इसपर 1 चम्मच रिफाइंड ऑयल की डालें और धीमी आंच पर करछी की मदद से चीले के बैटर को फैला कर गोलाई में डालें। इसे गोल्डन ब्राउन होने तक पकने दें। इसके बाद इसे पलटा दें और दूसरी तरफ भी पकने दें। इसे सही तरीके से पकने दे ताकि यह कहीं से भी कच्चा न रहने पाए।
paneer stuff moong dal chilla
  • अब एक बाउल में करीब 250 ग्राम पनीर मैश कर लें और इसमें स्वाद अनुसार मसाले जैसे लाल मिर्च, नमक, अजवाइन डालकर अच्छी तरह से मिला लें। इस पनीर कि फिलिंग को चीले के अंदर डालकर स्टफ कर लें।
  • एक प्लेट में इसे मनपसन्द चटनी जैसे हरी या लाल के साथ आप इसे परोस लें। लीजिये आपका मूंग दाल से बना हेल्दी चीला खाने के लिए तैयार है।

अगर आपको मूंग दाल चीला बनाने की आसान रेसिपी पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

मूंग दाल चीला कैसे बनाएं Recipe Card

मूंग दाल चीला बनाने की विधि
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :25 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 15 min
  • Servings : 2
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Breakfast
  • Calories: 250
  • Cuisine: Indian
  • Author: Samridhi Breja

सामग्री

  • 1 कटोरी मूंग की दाल
  • 250 ग्राम पनीर
  • स्वादानुसार नमक
  • स्वादानुसार लाल मिर्च
  • 2 हरी मिर्च
  • रिफाइंड ऑयल
  • कसूरी मेथी
  • अजवाइन

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले मूंग दाल को मिक्सर में पीस लें और इसमें स्वादानुसार नमक, अजवाइन और मिर्च डाल लें।

  • Step 2 :

    मूंग की दाल के बैटर को तवे में डालकर धीमी आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक पकने दें।

  • Step 3 :

    एक बाउल में पनीर के साथ मसालों को मिक्स कर लें और चीले के अंदर इस स्टफिंग को डाल दें।

  • Step 4 :

    मनपसंद चटनी के साथ इसे परोस लें और लीजिये यह आपका मूंग दाल का चीला खाने के लिए बिल्कुल तैयार है।