हमारे भारत के हर हिस्से में कुछ न कुछ खास आपको जरूर मिलेगा। हर क्षेत्र की अपनी खासियत है। हर क्षेत्र का कुजीन अलग और लजीज लगता है। अब राजस्थान को ही लीजिए। यह राज्य कितनी सारी वजहों के कारण लोकप्रिय है। यहां के राजशाही महल या फोर्ट हों या फिर झरने और नदियां।
यहां के मंदिर हों या फिर यहां की संस्कृति। ऐसे ही खास है यहां का खाना, जिसे एक बार किसी ने चख लिया, तो उसका दीवाना बनना पक्का है। बात चाहे दाल बाटी चूरमे की जाए या फिर लाल मांस की। वेज और नॉन वेज सभी डिशेज का अपना अलग स्वाद और खाने का मजा है।
इसी तरह यहां एक और डिश है जिसे खूब पसंद किया जाता है। इसे सब्ज पंचमेल कहते हैं। इसमें सब्जियों को एक खास मसाले के साथ तैयार किया जाता है। इसी के बाद, पंचमेल मसाला भी बनने लगा और उसे सब्जियों और अन्य व्यंजनों में खूब इस्तेमाल किया जाने लगा। हमने सोचा कि राजस्थान जाकर बड़े रेस्तरां में राजस्थानी सब्जियों का मजा लेने से अच्छा है कि हम इसे घर पर ही बनाकर रख लें, ताकि कभी राजस्थान की याद है तो झट से इस मसाले की मदद से कोई भी सब्जी तैयार की जा सकती है।
अगर आपको भी राजस्थान के खाने जैसा स्वाद अपने घर में चाहिए, तो आप इस रेसिपी को बनाकर स्टोर कर सकते हैं। चलिए आपको रेसिपी के साथ-साथ इस मसाले की स्टोरिंग टिप्स भी बताएं।
पंचमेल सब्जी मसाला एक पारंपरिक राजस्थानी मसाला मिश्रण है जो पांच मसालों से तैयार किया जाता है। आप इसके नाम से ही समझ सकते हैं कि इसमें पांच मसालों का मिश्रण है। यह मसाला कई राजस्थानी व्यंजनों में एक आवश्यक सामग्री है। खासतौर से सब्ज पंचमेल है, जो राजस्थानी डिशेज के मेन्यू में खास जगह रखती है। इसे पांच अलग सब्जियों से बनाया जाता है और पांच मसाले डाले जाते हैं। इस मसाले से न सिर्फ अच्छी खुशबू आती है, बल्कि स्वाद भी बढ़ जाता है।
इसे भी पढ़ें: खाने में लगाएं राजस्थानी अचार का तड़का, जानें इंस्टेंट रेसिपीज
राजस्थान अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विविध पाक परंपराओं के लिए जाना जाता है। सभी जानते हैं कि राजस्थान की जलवायु ड्राई रहती है और यहां पर ताजी उपज होना भी मुश्किल हो जाता है। इसलिए इस तरह का मसाला डिशेज में जान डालता है। यह एक बासी सब्जी को भी लजीज बना देता है। इसे बनाना आसान है और यह हर तरह की डिश के साथ जमता है। इससे सिर्फ सब्ज पंचमेल ही नहीं, बल्कि अन्य कई रेसिपीज भी तैयार की जा सकती हैं। यही कारण है कि यह मसाला राजस्थानी कुजीन का अहम हिस्सा है।
वैसे तो पारंपरिक पंचमेल सब्जी मसाले को पांच मुख्य मसालों से बनाया जाता है, मगर कुछ लोग इसके स्वाद को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त मसालों का इस्तेमाल भी करते हैं। इसकी मुख्य सामग्री है:
अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले अतिरिक्त मसाले हैं-
पंचमेल सब्जी मसाला का उपयोग करने के लिए, बस इसे खाना बनाते समय अपनी सब्जी में मिलाएं। अपनी सब्जी या करी में आप क्वांटिटी के हिसाब से इसे 1-2 चम्मच मिला सकते हैं, लेकिन इसकी क्वांटिटी बहुत ज्यादा न बढ़ाएं वरना स्वाद बिगड़ सकता है। इस मसाले को आप भुनी हुई सब्जियों पर भी थोड़ा-सा स्प्रिंकल कर सकते हैं। अगर कभी पनीर, चिकन, मटन या फिश मैरिनेड तैयार करें, तो इस मसाले का उपयोग उसमें भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: राजस्थानी स्पेशल कांजी वड़ा की रेसिपी ऐसे करें तैयार
अब आप भी घर पर पंचमेल सब्ज मसाला तैयार करके स्टोर करें। आप पंचमेल सब्जी मसाले का उपयोग किस सब्जी में करना चाहेंगे, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
हमें उम्मीद है कि इस मसाले की रेसिपी आप भी आसानी से बना सकेंगे। अगर यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।