herzindagi
Ingredients for crispy cookies

बिस्कुट और टोस्ट हो गए हैं, सॉगी तो इन तरीकों से बनाएं क्रिस्पी

अक्सर बिस्कुट, टोस्ट और कुकी नमी और सीलन के कारण सॉगी हो जाते हैं। बता दें कि आप इसे फेंकने के बजाए उसे फिर से कुरकुरा या क्रिस्पी बना सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-16, 16:38 IST

मानसून में हवा में नमी, धूप की कमी, ठंड और सीलन के कारण चीजें बहुत जल्दी सीत जाती है या सॉगी हो जाती है। अक्सर बिस्कुट, टोस्ट और कुकी नमी और सीलन के कारण सॉगी हो जाते हैं। सॉगी होने के कारण कोई भी इन बिस्कुट, टोस्ट और कुकीज को खाना नहीं पसंद करते हैं। लोग सॉगी हुए बिस्कुट, टोस्ट और कुकीज को फेंक देते हैं। कुरकुरा और क्रिस्पी टोस्ट और बिस्कुट के लिए यहां हमने कुछ टिप्स दिए हैं, इन टिप्स को फॉलो कर आप भी सॉगी हुए बिस्कुट, कुकीज और टोस्ट को क्रिस्पी कर सकते हैं। चलिए जानते हैं...

इन तरीकों से सॉगी हुए बिस्कुट और टोस्ट को बनाएं क्रिस्पी

How to make cookies crispy

1. ओवन में बेक करें:

  • बिस्कुट या टोस्ट को एक बेकिंग ट्रे पर फैला दें।
  • ओवन को 150-180 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट करें।
  • 5-10 मिनट के लिए सॉगी बिस्कुट और कुकीज़ को बेक करें, जब तक कि वे फिर से क्रिस्पी न हो जाएं।

इसे भी पढ़ें: आगरा-मथुरा की खास डिश है दही वाली अरबी, झटपट इस रेसिपी से बनाएं सब्जी 

2. तवा पर सेकें:

  • यदि आपके पास ओवन या माइक्रोवेव नहीं है, तो आप तवा से भी बिस्कुट और कुकीज को क्रिस्पी कर सकते हैं।
  • गैस पर तवा गरम करें और एल्युमीनियम फॉयल रखें, उसके ऊपर बिस्कुट या टोस्ट को रखें और चिमटा से लगातार बिस्कुट या कुकीज को पलटते रहें।
  • धीमी आंच पर दोनों ओर से सेकें जब तक कि वे फिर से कुरकुरे न हो जाएं।
  • आंच बंद करें और बिस्कुट को तवे पर ही ठंडा होने दें और फिर एयरटाइट कंटेनरमें फिर से स्टोर करें।

3. माइक्रोवेव में करें गर्म:

Crispy cookie tips

  • माइक्रोवेव में बिस्कुट को गर्म करने से पहले बेकिंग ट्रे में बटर पेपर या एल्यूमिनियम फॉयल रखें, फिर बिस्कुट और कुकीज को उसके ऊपर रखें। 
  • बिस्कुट या टोस्ट को माइक्रोवेव में रखकर 20-30 सेकंड के लिए गर्म करें। इससे उनकी नमी दूर हो जाएगी और वे फिर से क्रिस्पी हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: क्या हरे टमाटर को पकाया जा सकता है? जानें इन्हें खाने का तरीका

4. एयर फ्रायर का उपयोग करें:

  • एयर फ्रायर की मदद से भी आप सॉगी हुए बिस्कुट और कुकीज़ को क्रिस्पी कर सकते हैं। 
  • बिस्कुट या टोस्ट को एयर फ्रायर में डालकर 2-3 मिनट तक 150-160 डिग्री सेल्सियस पर गर्म करें। यह उन्हें फटाफट से क्रिस्पी बना देगा।
  • इन आसान तरीकों से आप अपने सॉगी बिस्कुट और टोस्ट को फिर से क्रिस्पी बना सकते हैं और उनका मजा ले सकते हैं।

5.धूप में ड्राई करें:

  • सॉगी हुई कुकीज या बिस्कुट को आप धूप में रखकर फिर से ड्राई कर सकते हैं, बता दें कि ज्यादा गीले बिस्कुट या कुकीज अच्छे से ड्राई और क्रिस्पी नहीं होंगे।

इन बातों का रखें ध्यान

  • बिस्कुट और कुकीज को ड्राई करने से पहले उन्हें बटर पेपर या फिर एल्युमिनियम फॉयल के ऊपर रखें, नहीं तो बिस्कुट जल सकते हैं।
  • बिस्कुट कुकीज को ड्राई करने या सेकने के बाद अच्छे से ठंडा होने दे फिर एयरटाइट कंटेनर में रखें, नहीं तो भाप में ये पिर सॉगी हो जाएंगे।

 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।