खाने में बेकिंग सोडा की जगह इन चीजों का करें इस्तेमाल

आज हम आपको इस लेख में उन चीजों के बारे में बताने वाले है जिनका इस्तेमाल आप बेकिंग सोडा की जगह कर सकती हैं।

substitutes for baking soda in hindi

हम अक्सर खाने की चीजों जैसे केक या अन्य चीजों में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करते हैं। आमतौर पर इसका इस्तेमाल किसी भी बैटर को फुलाने के लिए किया जाता है। कई चीजों में बेकिंग सोडा डालना जरूरी होता है और कुछ चीजों में हम इसका इस्तेमाल छोड़ भी सकते है।

अगर आप कोई ऐसी चीज बना रही हैं जिसमें आपको बेकिंग सोडा की आवश्यकता है, लेकिन बेकिंग सोडा घर में नहीं है। ऐसे में आप हमारे इस लेख में में बताई इन चीजों का इस्तेमाल बेकिंग सोडा के विकल्प के तौर पर कर सकती हैं।

बेकिंग पाउडर

baking powder

वैसे तो बेकिंग सोडा बेकिंग पाउडर से कई ज्यादा प्रभावी होता है, लेकिन इसके विकल्प के तौर पर बेकिंग पाउडर बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है। यह तब सबसे ज्यादा अच्छा काम करता है जब आप इसे चीनी वाले किसी बैटर में इस्तेमाल करते हैं। आप बेकिंग सोडा के न होने पर बेकिंग पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Kitchen Hacks: बेकिंग सोडा से चुटकियों में निपटाएं किचन से जुड़े ये काम

सेल्फ राइजिंग आटा

self rising flour uses

अगर आप नहीं जानते हैं कि सेल्फ राइजिंग आटा क्या है तो आपको बता दें कि यह आटा का प्रकार है जिसमें बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, मैदा और नमक पहले से ही मिला हुआ आता है। इसका इस्तेमाल ब्रेड और पेस्ट्री जैसी चीजों में किया जाता है।(20 रुपये में बनाएं स्वादिष्ट पेस्ट्री)

लेकिन अगर आप इस आटे का इस्तेमाल करने की सोच रही हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि जो चीजें इसमें पहले से ही मौजूद हैं, अगर आप उन्हें अलग से रख रही हैं तो कितना रखना है।

अंडे का सफेद भाग

egg white part

आप बेकिंग सोडा की जगह अंडे के सफेद भाग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आप चाहें तो बेकिंग पाउडर की जगह भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं(जानें केक से जुड़ी बेकिंग टिप्स)। यह काफी अच्छा विकल्प है।

अगर आप अंडे के सफेद भाग का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको इसे तब तक फेटना होगा जब तक उसमें झाग सा न बन जाए। इसके बाद इसे एक कप में रख दें और जितने बेकिंग सोडा का आप इस्तेमाल करते हैं उतनी मात्रा में अंडे के इस सफेद भाग को डाल दें।

इसे जरूर पढ़ें-Baking Hacks: बेकिंग करते समय होती है परेशानी तो पंकज भदौरिया के ये 5 हैक्स दिलाएंगे आराम

क्या आपने कभी बेकिंग सोडा की जगह किसी दूसरी सामग्री का इस्तेमाल किया है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP