herzindagi
how to make sprouted moong dal idli

चावल के बजाए ऐसे बनाएं इडली, सेहत और स्वाद दोनों के लिए है बेस्ट

चावल का इस्तेमाल किए बिना भी इडली बनाई जा सकती है जो काफी स्वादिष्ट और पौष्टिक होती है। 
Editorial
Updated:- 2022-09-19, 19:36 IST

आजकल साउथ इंडियन खाने के लिए लोगों का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। आमतौर पर हम चावल से बनी इडली और डोसा खाते हैं। हालांकि चावल के अलावा भी कई चीजों से इडली बनाई जा सकती है।

आज हम आपको अंकुरित मूंगदाल की मदद से बनने वाली इडली की रेसिपी बताने वाले हैं। मिनटों में बनने वाली इस इडली को बनाना बहुत आसान है। आइए जानते हैं स्वाद और सेहत दोनों के लिए फायदेमंद अंकुरित दाल से बनने वाली इडली की रेसिपी।

बनाने का तरीका

sprouts for idli

  • अंकुरित मूंग दाल की इडली बनाने के लिए आपको चाहिए 100 ग्राम अंकुरित मूंग, 4 टेबल स्पून दही, 2 बड़ा चम्मच बेसन, स्वादानुसार नमक, छोटा चम्मच ईनो और पानी। अब सबसे पहले अंकुरित मूंग दाल, बेसन और दही को एक साथ बारीक पीस लें। (ऐसे बनाएं सॉफ्ट इडली)
  • इन सभी चीजों को पीसते वक्त कम से कम पानी का इस्तेमाल करें। इसके बाद एक बॉउल में पेस्ट निकाल लें। फिर पेस्ट में स्वादानुसार नमक डाल दें और कुछ देर के लिए पेस्ट को रखा रहने दें। इसके बाद पेस्ट में ईनो डालें और खमीरीकरण होने का इंतजार करें।

इसे भी पढ़ेंः मेहमानों को सिर्फ आलू पराठा नहीं इस बार खिलाएं चटपटा और मसालेदार कोकोनट पराठा

  • अब इडली के सांचे को तेल या घी की मदद से चिकना कर लें। इसके बाद सांचे में पेस्ट डालें और 10 से 15 मिनट के लिए इडली पकने दें। अब आपकी इडली तैयार है। आप इसे चटनी या सांभर के साथ परोस सकते हैं।
  • अंकुरित मूंग दाल में मौजूद पोषक तत्व सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। अगर आप "लो कार्ब हाई प्रोटीन" पाना चाहते हैं तो यह रेसिपी एक बेहतरीन विकल्प है।

इसे भी पढ़ेंः नवरात्रि पर घर पर बनाएं कुट्टू और आलू के ये स्नैक्स


नोटः अगर आप इडली में नमक के अलावा मिर्च या कोई अन्य मसाला डालना चाहते हैं तो नमक के साथ ही पेस्ट में मिक्स कर लें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

अंकुरित मूंग दाल की इडली Recipe Card

ऐसे बनाएं सेहत और स्वाद दोनों के लिए बेस्ट अंकुरित मूंग दाल की इडली।

Vegetarian Recipe
Total Time: 20 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 15 min
Servings: 3
Level: Medium
Course: Snacks
Calories: 20
Cuisine: Indian
Author: Geetu Katyal

Ingredients

  • 100 ग्राम अंकुरित मूंग दाल
  • 4 टेबल स्पून दही
  • 2 बड़ा चम्मच बेसन
  • स्वादानुसार नमक
  • छोटा चम्मच ईनो
  • मिर्च (अगर डालना चाहें तो) और पानी

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले अंकुरित मूंग दाल, बेसन और दही को एक साथ बारीक पीस लें।

  2. Step 2:

    इसके बाद पेस्ट में नमक और कुछ देर बाद ईनो डालें।

  3. Step 3:

    खमीरीकरण होने के बाद पेस्ट को सांचे में डालें और 10 से 15 मिनट के लिए पकाएं।

  4. Step 4:

    अब आपकी इडली तैयार है। आप इसे सांभर या चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।