राजस्थान जैसा राज्य अद्धभुत महलों, मंदिरों और झरनों का हॉटस्पॉट है। राजस्थान के नजारों के अलावा, यहां के कुजीन की भी अपनी खासियत है। राजस्थान का प्रसिद्ध लाल मांस दुनिया भर में लोकप्रिय है। इसके साथ दाल बाटी चूरमा, गट्टे की सब्जी, घेवर और न जाने कितनी सारे लजीज व्यंजनों से राजस्थान ने हमें रूबरू करवाया है।
यहां का सब्ज पंचमेल पांच सब्जियों से बनने वाली ऐसी सब्जी, जो स्थानीयों को बहुत पसंद आती है। इस खास डिश को पांच सब्जियों से तैयार किया जाता है। दरअसल, इस राज्य की जलवायु ड्राई रहती है और यहां की उपज भी ऐसी नहीं होती जिसे ताजा खाया जा सके, इसलिए राजस्थानी लोगों ने कुछ सब्जियों को मिलाकर इस स्वादिष्ट डिश को तैयार किया।
सब्जियां खराब न हो, इसलिए इस डिश को ईजात किया गया था, लेकिन किसे पता था कि यह इतनी लोकप्रिय हो जाएगी। आमतौर पर लोग इसे मिक्स वेज भी कहते हैं, लेकिन पंचमेल में खास इसका मसाला है और इसमें शामिल सब्जियां हैं। पारंपरिक रूप से इसे शिमला मिर्च, बैंगन, दो तरह की बीन्स और खीरे से तैयार किया जाता था, लेकिन इसे लोग अपनी पसंद के अनुसार तैयार करने लगे।
आइए आज रेसिपी ऑफ द डे में आपको इसी सब्जी की रेसिपी बताने वाले हैं। इसमें सीजनल सब्जियों को शामिल करेंगे। आप अपनी पसंद की सब्जियों से इसे बना सकते हैं। जब आपके पास सब्जियां कम हो या कोई ऑप्शन समझ न आए, तो आप इस डिश को तैयार करके रोटी, नान, चावल या बाटी के साथ इसका मजा ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: झटपट तैयार करें राजस्थानी साबुत प्याज की सब्जी, 2 की जगह 4 रोटी खाएंगे लोग
इसे भी पढ़ें: बची हुई मिक्स वेज सब्जी से बनाएं ये 3 स्वादिष्ट रेसिपीज
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
यह राजस्थानी डिश आप भी घर पर बनाकर देखें।
पहले सब्जियों को काटकर उन्हें ब्लांच करके रख लें। फिर एक पैन में मक्खन और तेल गर्म करें और जीरा तड़कने दें।
इसमें लहसुन और अदरक डालने के बाद प्याज भून लें। फिर टमाटर की प्यूरी और मसाले डालकर ग्रेवी तैयार करें।
ग्रेवी में काजू और मगज का पेस्ट डालकर कुछ देर पकाएं और फिर सब्जियां डालकर अच्छी तरह से भूनकर ढक्कन लगाकर पकाएं।
आवश्यकतानुसार पानी डालकर ग्रेवी को गाढ़ा करें। मसाले टेस्ट करें। आखिर में मक्खन, कसूरी मेथी और पंचमेल मसाला डालकर मिलाएं।
सब्जी को आंच से उतारें और ताजा क्रीम और हरा धनिया डालकर सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।