herzindagi
rajasthani popular dish subz panchmel recipe in hindi

राजस्थान की शान है सब्ज पंचमेल, 5 गिनी-चुनी सब्जियों से तैयार करें ये रेसिपी

आज हम आपको राजस्थानी डिश के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे आप मिक्स वेज बोलते हैं, लेकिन यह राजस्थान में सब्ज पंचमेल के नाम से लोकप्रिय है। इस डिश को बनाना बहुत आसान है, चलिए इसकी विधि जानें।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-08, 11:34 IST

राजस्थान जैसा राज्य अद्धभुत महलों, मंदिरों और झरनों का हॉटस्पॉट है। राजस्थान के नजारों के अलावा, यहां के कुजीन की भी अपनी खासियत है। राजस्थान का प्रसिद्ध लाल मांस दुनिया भर में लोकप्रिय है। इसके साथ दाल बाटी चूरमा, गट्टे की सब्जी, घेवर और न जाने कितनी सारे लजीज व्यंजनों से राजस्थान ने हमें रूबरू करवाया है। 

यहां का सब्ज पंचमेल पांच सब्जियों से बनने वाली ऐसी सब्जी, जो स्थानीयों को बहुत पसंद आती है। इस खास डिश को पांच सब्जियों से तैयार किया जाता है। दरअसल, इस राज्य की जलवायु ड्राई रहती है और यहां की उपज भी ऐसी नहीं होती जिसे ताजा खाया जा सके, इसलिए राजस्थानी लोगों ने कुछ सब्जियों को मिलाकर इस स्वादिष्ट डिश को तैयार किया।

सब्जियां खराब न हो, इसलिए इस डिश को ईजात किया गया था, लेकिन किसे पता था कि यह इतनी लोकप्रिय हो जाएगी। आमतौर पर लोग इसे मिक्स वेज भी कहते हैं, लेकिन पंचमेल में खास इसका मसाला है और इसमें शामिल सब्जियां हैं। पारंपरिक रूप से इसे शिमला मिर्च, बैंगन, दो तरह की बीन्स और खीरे से तैयार किया जाता था, लेकिन इसे लोग अपनी पसंद के अनुसार तैयार करने लगे। 

आइए आज रेसिपी ऑफ द डे में आपको इसी सब्जी की रेसिपी बताने वाले हैं। इसमें सीजनल सब्जियों को शामिल करेंगे। आप अपनी पसंद की सब्जियों से इसे बना सकते हैं। जब आपके पास सब्जियां कम हो या कोई ऑप्शन समझ न आए, तो आप इस डिश को तैयार करके रोटी, नान, चावल या बाटी के साथ इसका मजा ले सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: झटपट तैयार करें राजस्थानी साबुत प्याज की सब्जी, 2 की जगह 4 रोटी खाएंगे लोग

सब्ज पंचमेल बनाने का तरीका-

subz panchmel recipe in hindi

  • इसके लिए सबसे पहले सारी सब्जियों को छीलकर, धोकर और काटकर अलग रख लें। प्याज को बारीक-बारीक काटकर रखेंष। लहसुन और अदरक का पेस्ट या कद्दूकस किया हुई सामग्री अलग रख लें। 
  • एक पतीले में पानी डालकर उबालें और उसमें सब्जियों को एक से दो मिनट के लिए ब्लांच कर लें। इससे सब्जियां थोड़ा पक जाएंगी। सब्जियों को बहुत ज्यादा न पकाएं। 
  • अब भिगोए हुए काजू और मगज को ब्लेंडर में डालकर पीस लें। अगर जरूरत लगे, तो थोड़ा पानी डालकर इसका स्मूथ पेस्ट तैयार करें।
  • एक नॉन-स्टिक पैन में तेल और मक्खन डालकर गर्म करें। उसमें जीरा डालकर तड़कने दें। 
  • इसके बाद, पैन में लहसुन और अदरक डालें और कुछ सेकंड तक अच्छी तरह से भून लें। लहसुन हल्का भूरा होने लगे, तो इसमें बारीक कटा हुआ प्याज डालकर सुनहरा भूरा होने तक भूनें।
  • प्याज पक जाए, तो उसमें फ्रेश टमाटर से तैयार की गई प्यूरी डालें। इसे एक मिनट पकाने के बाद, नमक डालें और 6-8 मिनट पकाएं।
  • जब टमाटर तेल छोड़ने लगे, तो उसमें मसाले डालकर उन्हें भून लें। मसाले भुन जाने के बाद, इसमें काजू और मगज का पेस्ट डालकर लगातार चलाते हुए पकाएं।
  • ¾ कप पानी डालें और मसाले को पानी में अच्छी तरह से मिला लें।अब इसमें छोटे आलू डालें और अच्छी तरह से चीजों को मिला लें।

इसे भी पढ़ें: बची हुई मिक्स वेज सब्जी से बनाएं ये 3 स्वादिष्ट रेसिपीज

  • अब एक-एक करके इसमें बाकी सब्जियां डालकर अच्छी तरह से मसाले के साथ भूनें। ढक्कन लगाकर इन सब्जियों को 3-4 मिनट तक पकाएं। 
  • जरूरत के अनुसार पानी डालकर सभी चीजों को मिक्स करें और फिर इसे 3-4 मिनट बीच-बीच में चलाते हुए पकाएं। आखिर में बचा हुआ मक्खन, कसूरी मेथी पाउडर और पंचमेल मसाला डालकर मिक्स करें। एक मिनट तक मीडियम आंच पर रखने के बाद आंच बंद करें। 
  • पैन में ऊपर से फ्रेश क्रीम और हरा धनिया डालकर सजाएं और नान, रोटी, चावल या बाटी के साथ इसका मजा लें।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

सब्ज पंचमेल रेसिपी Recipe Card

यह राजस्थानी डिश आप भी घर पर बनाकर देखें।

Vegetarian Recipe
Total Time: 30 min
Prep Time: 15 min
Cook Time: 15 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Main Course
Calories: 100
Cuisine: Indian
Author: Ankita Bangwal

Ingredients

  • 1 छोटा गाजर
  • 4-5 फ्रेंच बीन्स
  • 1 फूल गोभी
  • 3-4 बेबी आलू
  • 1 मध्यम प्याज
  • 1 शिमला मिर्च
  • 10-12 भिगोए हुए काजू
  • 2 बड़े चम्मच भिगोए हुए खरबूजे के बीज
  • 1 बड़ा चम्मच तेल
  • 2 बड़े चम्मच मक्खन
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • 1 बड़ा चम्मच बारीक कटा हुआ लहसुन
  • 1 छोटा चम्मच बारीक कटा हुआ अदरक
  • 1 कप टमाटर प्यूरी
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ¼ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 2 छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  • ¼ छोटा चम्मच कसूरी मेथी
  • 1 छोटा चम्मच पंचमेल मसाला
  • 2 बड़े चम्मच कटा हुआ ताजा धनिया पत्ता
  • 2 बड़े चम्मच ताजा क्रीम

Step

  1. Step 1:

    पहले सब्जियों को काटकर उन्हें ब्लांच करके रख लें। फिर एक पैन में मक्खन और तेल गर्म करें और जीरा तड़कने दें।

  2. Step 2:

    इसमें लहसुन और अदरक डालने के बाद प्याज भून लें। फिर टमाटर की प्यूरी और मसाले डालकर ग्रेवी तैयार करें।

  3. Step 3:

    ग्रेवी में काजू और मगज का पेस्ट डालकर कुछ देर पकाएं और फिर सब्जियां डालकर अच्छी तरह से भूनकर ढक्कन लगाकर पकाएं।

  4. Step 4:

    आवश्यकतानुसार पानी डालकर ग्रेवी को गाढ़ा करें। मसाले टेस्ट करें। आखिर में मक्खन, कसूरी मेथी और पंचमेल मसाला डालकर मिलाएं।

  5. Step 5:

    सब्जी को आंच से उतारें और ताजा क्रीम और हरा धनिया डालकर सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।