herzindagi
shahi indian sweet rabri kheer inside

घर में ऐसे बनाते हैं रबड़ी खीर, जानिए इसकी आसान रेसिपी

खीर खाना किसे पसंद नहीं है और वो भी जब रबड़ी वाली खीर खाने का मौका मिला। नाम से ही मुंह में पानी आ जाए ऐसी मिठाई है रबड़ी खीर। वैसे तो इसे भी चावलों से ही बनाया जाता है लेकिन इसे बनाने का तरीका बहुत ही अलग और healthy है। आइए आपको रबड़ी खीर की रेसिपी बताते हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-30, 17:16 IST

खीर खाना किसे पसंद नहीं है और वो भी जब रबड़ी वाली खीर खाने का मौका मिला। नाम से ही मुंह में पानी आ जाए ऐसी मिठाई है रबड़ी खीर। वैसे तो इसे भी चावलों से ही बनाया जाता है लेकिन इसे बनाने का तरीका बहुत ही अलग और healthy है। घर पर rabri kheer बनाने के लिए आपको कौन सा सामान चाहिए और आप इसे कैसे बनाए इसकी रेसिपी हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं। इसका स्वाद बहुत ही अलग होता है। इसे बनाने में बहुत वक्त लगता है लेकिन इसके स्वाद के लिए आप इसे बनाने में इतनी मेहनत जरूर करेंगी। 

वैसे आपको ये भी बता दें कि आप अगर मेहनत कर ही रही हैं तो थोड़ा ज्यादा रबड़ी खीर बनाएं और जो बच जाए उसे आप फ्रिज में रख दें ये 2-3 दिन तक खराब नहीं होती और रबड़ी खीर को ठंडी हो या मीठी आप इसे कैसे भी खा सकते हैं। 

अगर आप इसे freezer में जमा दें तो ये किसी शाही आइसक्रीम से कम स्वादिष्ट नहीं लगेगी। तो आइए अब हम आपको रबड़ी खीर घर पर बनाने की ये आसान रेसिपी बताते हैं। 

Rabri Kheer बनाने की सामग्री

  • रबडी़ - 250 ग्राम
  • चावल - 50 ग्राम
  • चीनी - 100 गाम या स्वादानुसार
  • इलायची पाउडर - ½ चम्मच
  • किशमिश - थो़ड़ी सी
  • बादाम - थो़ड़ी से
  • काजू - थो़ड़ी से
  • दूध - 1 लीटर

वैसे दूध से बनने वाली इस रबड़ी का स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा लेकिन क्या आप जानती हैं कि दूध आपके लिए और कितना फायदेमंद है। देखिये ये वीडियो

Rabri Kheer बनाने की विधि

चावलों को अच्छे से साफ करके धोकर पानी में ½ घंटे के लिए भिगो कर रख दीजिए इसके बाद पानी हटाकर चावलों को दरदरा पीस लीजिए

दूध को भगोने में डाल कर उबालने के लिए रख दीजिए. दूध में उबाल आने पर भीगे पिसे चावल डाल दीजिए, और अच्छी तरह चलाते हुये मिला दीजिये और अब दूध को हर 1-2 मिनिट में चलाते रहें और गैस की आंच को मीडियम ही रखें.

काजू और बादाम को बारीक टुकड़ों में काट कर तैयार कर लीजिए. जब चावल पक जाएं, दूध और चावल मिल कर एक हो जाय तब कटे हुये काजू, बादाम और किशमिश खीर में डाल दीजिये.

shahi indian sweet rabri kheer inside

Image Courtesy: Wikimedia.com

चावल और मेवे सभी मुलायम हो गये हैं और खीर गाढ़ी हो गई है. गैस बंद कर दीजिए अब खीर में चीनी डाल दीजिये और इलाइची मिला दीजिये और खीर को 2-3 मिनिट के लिए ढककर रख दीजिए ताकि चीनी घुल जाए, ढक्कन खोलिये और खीर को अच्छी तरह चला दीजिये, खीर को थोड़ा ठंडा होने के बाद, इसमें रबडी़ डाल कर मिला दीजिए। 

Read more: बच्चा होने के बाद महिलाएं जरूर खाएं ये पंजीरी, जाने इसे बनाने की रेसिपी

खीर बनकर तैयार है, प्याले में निकाल लिजिए और बारीक कटे हुए काजू बादाम से सजाएं और सर्व कीजिए. रबड़ी खीर ठंडी और गरम दोंनों ही तरह की अच्छी लगती है. रबडी़ खीर को फ्रिज में रख कर के 3 दिनों तक खाया जा सकता है.

Tips:दूध में चावल डालने के बाद खीर को थोड़ी-थोड़ी देर में चलाते रहें, खीर बनाने के लिए आप जिस बर्तन का इस्तेमाल कर रही हैं उसका तला भारी होना चाहिए नहीं तो दूध चिपक जाएगा।

खीर में ड्राई फ्रूट अपनी पसन्द के हिसाब से आप कम या अधिक कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।