भारतीय मिठाइयों की बात हो और फिरनी का जिक्र न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। पारंपरिक रूप से दूध, चावल और चीनी से बनने वाली फिरनी को हर त्यौहार और खास अवसरों पर बनाया जाता है। लेकिन जब इसमें गाजर मिलाई जाती है, तो इसका स्वाद और भी खास हो जाता है। गाजर न सिर्फ मिठाई को बेहतरीन रंग और स्वाद देता है, बल्कि यह सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है।
गाजर में विटामिन-ए, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो आंखों की रोशनी बढ़ाने से लेकर त्वचा को निखारने तक कई तरह से फायदेमंद होते हैं। ठंड के मौसम में गाजर का हलवा जितना पसंद किया जाता है, उतनी ही जल्दी गाजर की फिरनी भी आपकी फेवरेट मिठाई बन सकती है।
फिरनी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे पहले से बनाकर रखा जा सकता है और ठंडी खाने पर इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है। यही वजह है कि यह हलवा या खीर से अलग हटकर एक खास मिठाई बन जाती है। इसे आप किसी भी खास मौके पर बना सकते हैं। चलिए, जानते हैं इसे बनाने की आसान और झटपट रेसिपी।
गाजर की फिरनी बनाने की विधि-
- पहले चावल को 30 मिनट के लिए पानी में भिगो दें। भीगने के बाद इसे थोड़ा दरदरा पीस लें। ध्यान रखें कि इसका पेस्ट नहीं बनाना है।
- अब गाजर को साफ करके कद्दूकस कर लें। फिर एक कड़ाही में 1 टेबलस्पून घी गर्म करें। उसमें कद्दूकस की हुई गाजर डालें और 2-3 मिनट तक भूनें, ताकि कच्चापन खत्म हो जाए।
- एक भारी तले के भगोने में 1 लीटर दूध डालकर मीडियम आंच पर उबालें। जब दूध में उबाल आ जाए, तो उसमें पिसे हुए चावल डालें और धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं। इसे करीब 10-15 मिनट तक पकाएं, जब तक चावल अच्छे से गल न जाएं और दूध थोड़ा गाढ़ा न हो जाए। अधिक क्रीमी टेक्सचर के लिए इसमें थोड़ा कंडेंस्ड मिल्क या मलाई मिला सकते हैं।
- अब इसमें भुनी हुई गाजर डालें और 5-7 मिनट तक पकाएं। इसके बाद इसमें चीनी, इलायची पाउडर और केसर का दूध डालकर अच्छे से मिलाएं। इसे धीमी आंच पर 5-7 मिनट और पकने दें, ताकि सारे फ्लेवर अच्छे से घुल-मिल जाएं।
इसे भी पढ़ें: गाजर का हलवा नहीं बनाएं ये स्वादिष्ट चीजें, एक दफा खाकर बार-बार मनाएंगे
- जब फिरनी गाढ़ी हो जाए और मलाईदार टेक्सचर आ जाए, तो गैस बंद कर दें। स्मूद टेक्सचर के लिए फिरनी को पकाते समय लगातार चलाते रहें, ताकि गुठलियां न बनें।
- इसे हल्का ठंडा होने दें। कटे हुए बादाम और पिस्ता डालकर गार्निश करें। अगर आप स्वाद को बढ़ाना चाहें, तो ड्राई फ्रूट्स को घी में हल्का भूनकर डालें, इससे फिरनी का स्वाद और बढ़ जाएगा।
- इसे फ्रिज में 1-2 घंटे के लिए ठंडा करें और ठंडी-ठंडी सर्व करें। गाजर का हलवा की जगह हर बार यही मनाएंगे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों