herzindagi
image

गाजर की फिरनी से करें मुंह मीठा, हर बार मांगेंगे यही मिठाई

अगर आप पारंपरिक मिठाइयों में कुछ नया ट्विस्ट देना चाहते हैं, तो गाजर की फिरनी एक बेहतरीन विकल्प है। यह हल्की, क्रीमी और स्वादिष्ट मिठाई हर किसी का दिल जीत लेगी। चावल और दूध से बनने वाली फिरनी को जब गाजर का मीठा स्वाद और केसर की खुशबू मिलती है, तो इसका जायका और भी लाजवाब हो जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-01-31, 10:28 IST

भारतीय मिठाइयों की बात हो और फिरनी का जिक्र न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। पारंपरिक रूप से दूध, चावल और चीनी से बनने वाली फिरनी को हर त्यौहार और खास अवसरों पर बनाया जाता है। लेकिन जब इसमें गाजर मिलाई जाती है, तो इसका स्वाद और भी खास हो जाता है। गाजर न सिर्फ मिठाई को बेहतरीन रंग और स्वाद देता है, बल्कि यह सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है।

गाजर में विटामिन-ए, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो आंखों की रोशनी बढ़ाने से लेकर त्वचा को निखारने तक कई तरह से फायदेमंद होते हैं। ठंड के मौसम में गाजर का हलवा जितना पसंद किया जाता है, उतनी ही जल्दी गाजर की फिरनी भी आपकी फेवरेट मिठाई बन सकती है।

फिरनी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे पहले से बनाकर रखा जा सकता है और ठंडी खाने पर इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है। यही वजह है कि यह हलवा या खीर से अलग हटकर एक खास मिठाई बन जाती है। इसे आप किसी भी खास मौके पर बना सकते हैं। चलिए, जानते हैं इसे बनाने की आसान और झटपट रेसिपी।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों को और बनाएं मजेदार, ट्राई करें गाजर की ये हेल्दी रेसिपीज

गाजर की फिरनी बनाने की विधि-

carrot phirni recipe

  • पहले चावल को 30 मिनट के लिए पानी में भिगो दें। भीगने के बाद इसे थोड़ा दरदरा पीस लें। ध्यान रखें कि इसका पेस्ट नहीं बनाना है।
  • अब गाजर को साफ करके कद्दूकस कर लें। फिर एक कड़ाही में 1 टेबलस्पून घी गर्म करें। उसमें कद्दूकस की हुई गाजर डालें और 2-3 मिनट तक भूनें, ताकि कच्चापन खत्म हो जाए।
  • एक भारी तले के भगोने में 1 लीटर दूध डालकर मीडियम आंच पर उबालें। जब दूध में उबाल आ जाए, तो उसमें पिसे हुए चावल डालें और धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं। इसे करीब 10-15 मिनट तक पकाएं, जब तक चावल अच्छे से गल न जाएं और दूध थोड़ा गाढ़ा न हो जाए। अधिक क्रीमी टेक्सचर के लिए इसमें थोड़ा कंडेंस्ड मिल्क या मलाई मिला सकते हैं।
  • अब इसमें भुनी हुई गाजर डालें और 5-7 मिनट तक पकाएं। इसके बाद इसमें चीनी, इलायची पाउडर और केसर का दूध डालकर अच्छे से मिलाएं। इसे धीमी आंच पर 5-7 मिनट और पकने दें, ताकि सारे फ्लेवर अच्छे से घुल-मिल जाएं।

इसे भी पढ़ें: गाजर का हलवा नहीं बनाएं ये स्वादिष्ट चीजें, एक दफा खाकर बार-बार मनाएंगे

  • जब फिरनी गाढ़ी हो जाए और मलाईदार टेक्सचर आ जाए, तो गैस बंद कर दें। स्मूद टेक्सचर के लिए फिरनी को पकाते समय लगातार चलाते रहें, ताकि गुठलियां न बनें।
  • इसे हल्का ठंडा होने दें। कटे हुए बादाम और पिस्ता डालकर गार्निश करें। अगर आप स्वाद को बढ़ाना चाहें, तो ड्राई फ्रूट्स को घी में हल्का भूनकर डालें, इससे फिरनी का स्वाद और बढ़ जाएगा।
  • इसे फ्रिज में 1-2 घंटे के लिए ठंडा करें और ठंडी-ठंडी सर्व करें। गाजर का हलवा की जगह हर बार यही मनाएंगे।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

गाजर की फिरनी Recipe Card

चलिए आपको आज गाजर की फिरनी बनाने की रेसिपी बताएं

Vegetarian Recipe
Total Time: 25 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 15 min
Servings: 2
Level: Low
Course: Desserts
Calories: 300
Cuisine: Indian
Author: Ankita Bangwal

Ingredients

  • फुल क्रीम दूध- 1 लीटर
  • कद्दूकस की हुई गाजर-½ कप
  • भीगे और पिसे हुए चावल- ¼ कप
  • चीनी ½ कप
  • केसर के धागे- 4-5 (गुनगुने दूध में भीगे हुए)
  • इलायची पाउडर- ½ छोटी चम्मच
  • कटे हुए बादाम और पिस्ता- 8-10
  • घी- 1 टेबलस्पून

Step

  1. Step 1:

    चावल को भिगोकर दरदरा पीस लें।

  2. Step 2:

    कड़ाही में घी गर्म करें और उसमें कद्दूकस की हुई गाजर डालकर भूनें।

  3. Step 3:

    दूध गर्म करें और जब वह उबलने लगे, तो उसमें पिसे हुए चावल डाल दें।

  4. Step 4:

    जब दूध हल्का गाढ़ा होने लगे, तब इसमें भुनी हुई गाजर डालें और पकने दें।

  5. Step 5:

    अब इसमें चीनी, इलायची पाउडर और केसर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। धीमी आंच पर गाढ़ी होनी तक पकाएं।

  6. Step 6:

    कटे हुए बादाम और पिस्ता डालकर सजाएं। इसे फ्रिज में ठंडा करने के लिए रखें और मजे लें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।