herzindagi
Perfect sponge cake suji maida in kadai

कड़ाही में बना रहे हैं होममेड केक, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

घर के बने केक और मार्केट के केक में बहुत अंतर होता है, बता दें कि घर के केक में जो स्वाद होता है वह मार्केट वाले में नहीं। आज हम आपको घर पर केक बनाने के कुछ टिप्स शेयर करेंगे।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-29, 19:22 IST

हालही में मैंने पहली बार घर पर कड़ाही में केक बनाया। पहली बार बनाने में मुझे थोड़ा डर लग रहा था कि केक कैसा बनेगा, कहीं केक जल न जाए या फिर अगर नहीं पका तो, केक बनाते वक्त मेरे दिमाग में कई तरह के सवाल चल रहे थे। लेकिन मैंने केक बना लिया,कड़ाही में केक बनाना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो था, लेकिन कुछ विशेष बातों का ध्यान रखकर आप आसानी से  परफेक्ट और स्पंजी केक बना सकते हैं। पहली बार केक बनाते वक्त मैंने बहुत सी बातें सीखी, जो अबकी बार जब मैं केक बनाउंगी तब इन बातों का खास ध्यान रखूंगी।

कड़ाही में केक बनाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान 

Spongy suji maida cake recipe in kadai

1. कड़ाही का चुनाव:

गहरी और भारी कड़ाही: केक बनाने के लिए हमेशा गहरी और भारी कड़ाही का उपयोग करें, जिससे हीट समान रूप से वितरित हो और केक अच्छे से बेक हो सके।

2. बेस तैयार करें:

नमक या रेत का उपयोग: कड़ाही के तल में 1-2 इंच मोटी परत में नमक या रेत डालें। यह एक इंसुलेटर के रूप में काम करेगा और केक को सीधे गर्मी से बचाएगा। साथ ही रेत या नमक के ऊपर स्टैंड या फिर प्लेट कटोरी रखें।

3. केक टिन का सही चुनाव:

  • केक टिन को ग्रीस करें: केक टिन को अच्छी तरह से ग्रीस करें और उस पर बटर पेपर लगाएं ताकि केक चिपके नहीं।
  • टिन को कड़ाही में रखें: केक टिन को एक स्टैंड या प्लेट पर रखें, ताकि यह सीधे नमक या रेत के संपर्क में न आए।

4. तापमान नियंत्रण:

  • धीमी आंच पर पकाएं: केक को 10 मिनट तक फुल आंच पर पकाएं फिर बाकी के 30 मिनट मध्यम आंच पर पकाएं। तेज आंच से केक बाहर से जल सकता है और अंदर से कच्चा रह सकता है।
  • लिड को सील करें: कड़ाही के ढक्कन को अच्छे से बंद करें और ढक्कन के किनारों को आटे से सील कर दें, ताकि हीट बाहर न निकले।

इसे भी पढ़ें: केक बनाने के ये ट्रिक्स हो रहे हैं वायरल, आप भी कर लें नोट 

5. समय का ध्यान रखें:

Kadai baking tips for suji maida cake

  • समय और धैर्य: केक बनने में सामान्य ओवन की तुलना में अधिक समय लग सकता है। 35-50 मिनट तक केक को पकने दें, और बीच में ढक्कन न खोलें।
  • टूथपिक टेस्ट: 35-40 मिनट बाद, एक टूथपिकडालकर चेक करें। अगर टूथपिक साफ बाहर आती है, तो केक तैयार है।

6. स्टीमिंग के लिए पानी:

स्टीम बेकिंग: अगर आप चाहें तो कड़ाही में थोड़ा सा पानी डालकर भी केक बना सकते हैं। इससे केक अधिक नम और स्पंजी बनेगा।

7. बेकिंग पाउडर और सोडा का सही उपयोग:

सही मात्रा: बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा का सही Ratio में उपयोग करें ताकि केक अच्छे से फूल सके। ज्यादा उपयोग से केक कड़वा हो सकता है।

8. मिश्रण का तैयारी:

मिश्रण को न फेंटें: जब आप केक का बैटर तैयार करते हैं, तो उसे ज्यादा फेंटें नहीं। हल्के हाथों से मिलाएं ताकि हवा अंदर बनी रहे और केक स्पंजी बने।

इसे भी पढ़ें: केक बनाने से पहले जान लें ये बेकिंग टिप्स, नहीं होंगे पैसे बर्बाद

9. ठंडा करना:

ठंडा होने दें: केक बनने के बाद उसे थोड़ी देर ठंडा होने दें, फिर उसे टिन से निकालें। इससे केक की बनावट बनी रहती है।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।