नूडल्स का नाम से सुनते ही बच्चों के मुंह में अपने आप पानी आ जाता है। यहीं नहीं जैसे में ही मालूम चलता है कि घर में कोई नूडल्स बना रहा है तो बच्चे खाने के लिए दौड़ पड़ते हैं। ऐसे में अगर आपके भी बच्चे नूडल्स खाना पसंद करते हैं, तो इसके बाद एक अलग फ्यूजन में तैयार नूडल्स की रेसिपी बनाकर सर्व कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको नूडल्स पफ की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसे मैगी नूडल्स को आटे में भरकर बनाया जाता है और फिर क्रिस्पी होने तक फ्राई किया जाता है। यक़ीनन इस रेसिपी को ट्राई करने के बाद बच्चे खुश हो जाएंगे, तो आइए जानते हैं रेसिपी के बारे में-
बनाने का तरीका
- नूडल्स पफ बनाने के लिए सबसे पहले आपको शिमला मिर्च और प्याज को बारीक़ काटकर अलग रखना होगा। इधर आप एक बर्तन में मैदा, नमक और पानी डालकर आटे को गूंथ लें और कुछ देर के लिए अलग रख लें।
- इसके बाद आप एक पैन में पानी, मैगी, शिमला मिर्च, टमाटर आदि सामग्री को डालकर नूडल्स को तैयार कर लें और ठंडा होने के लिए कुछ देर अलग रख लें।

- इधर आप आटे में से लोई लें और उसकी पूरी तैयार कर लें। पूरी तैयार होने के बाद एक से दो चम्मच नूडल्स को पूरी के बीच में भर लें। नूडल्स भरने के बाद साइड-साइड से किनारों को चिपका लें और बर्तन में रख लें।
- इसके बाद आप एक पैन में तेल गरम होने के लिए रखें। जब तेल गरम हो जाए तो तैयार पफ को डालकर अच्छे से डीप फ्राई कर लें। फ्राई करने के बाद किसी प्लेट में निकाल लें और जब अतिरिक्त तेल निकल जाए तो सॉस के साथ खाने के लिए सर्व करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों