Garlic Chilli Thecha: अगर आपके खाने में तीखापन नहीं है, तो जिंदगी भी कभी-कभी थोड़ी फीकी-सी लगती है? आपकी जिंदगी में कोई फीकापन न आए, इसलिए हम आपके लिए मजेदार रेसिपीज लेकर आते रहते हैं। आज की रेसिपी भी कुछ ऐसी ही है। जनाब तैयार हो जाइए आज की रेसिपी ऑफ द डे बनाने के लिए, क्योंकि यह आपके दिल और ज़ुबान दोनों को झन्नाटेदार अंदाज में छूने वाली है।
बात हो रही है महाराष्ट्र के दिल से निकली 'थेचा' की। एक ऐसी चटनी जो दिखती बड़ी सादी है, लेकिन एक बार मुंह में गई तो आपकी इंद्रियां तक खोल सकती है।
थेचा सिर्फ एक चटनी नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के पारंपरिक कुजीन की आत्मा है। खासकर विदर्भ, मराठवाड़ा और कोकण क्षेत्रों में इसे खूब पसंद किया जाता है। इसका नाम 'थेचा' मराठी शब्द 'थेचणं' से आया है, जिसका मतलब है- कुछ पीसना या मसलना। पहले इसे सिलबट्टे पर पीसा जाता था, जिससे इसका खुरदुरा टेक्सचर और असली स्वाद बरकरार रहता था।
पुराने समय में जब गांवों में मिक्सर नहीं थे और सामग्री सीमित थी, तब महिलाएं खेत की हरी मिर्च, थोड़े लहसुन और तेल से बना देती थीं यह तीखा और मसालेदार थेचा जिसे भाकरी के साथ खाया जाता था।
आज भी महाराष्ट्र के कई हिस्सों में जब गांव के खाने का जिक्र होता है, तो उसमें थेचा जरूर शामिल होता है वो भी लकड़ी की आग पर बनी भाकरी के साथ।
इसकी खास बात यही है कि सिर्फ चार सामग्री के साथ आप इसे दस मिनट में तैयार कर सकते हैं। तो आइए, जानते हैं इस तीखी मगर टेस्टी रेसिपी को बनाने का क्या तरीका है?
इसे भी पढ़ें: रोज के खाने का स्वाद बढ़ा देंगे ये महाराष्ट्रीयन ठेचा, मेन्यू की लिस्ट में आप भी करें शामिल
इसे भी पढ़ें: एक बार जरूर ट्राई करें कारा चटनी की ये रेसिपी, खाने को मिलेगा लाजवाब स्वाद
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
चलिए आपको बताएं कि तीखी और चटपटी थेचा चटनी कैसे बनाई जाती है।
एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें हरी मिर्च और लहसुन डालकर भूनें।
इसके बाद सिलबट्टे में लहसुन, मिर्च, नमक और मूंगफली डालकर दरदरा पीस लें।
ऊपर से गर्म सरसों का तेल डालकर मिलाएं और तैयार थेचा चटनी को भाखरी के साथ खाएं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।