इवनिंग स्नैक्स में बनाएं लखनऊ स्पेशल सीख हॉट डॉग, जानें रेसिपी

वीकेंड आने वाला है और कुछ लखनवी बनाने का मन करे तो हम आपके लिए लखनवी सीख हॉट डॉग की सिंपल रेसिपी लेकर आए हैं। यह रेसिपी बनाना बेहद आसान है। ऐसे में आइए जानते हैं घर पर कैसे बनाएं ये लाजवाब डिश।

 
seekh hot dogs

नॉनवेज खाने वालों के लिए भारत में लखनऊ से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता। लखनऊ में ऐसे कई सारे डिशेज हैं जिसे स्पेशल लखनवी अंदाज में बनाया जाता है। ऐसे में आपके वीकेंड को खास बनाने के लिए हम लखनऊ स्पेशल सीख हॉट डॉग की रेसिपी लेकर आए हैं। यह एक फ्यूजन रेसिपी है जिसमें विभिन्न तरह के सॉस और सीख कबाब का मिश्रण है। नॉनवेज प्रेमियों के लिए यह एक परफेक्ट मानसून डिश हो सकता है। बिना देर किए आइए जानते हैं लखनऊ स्पेशल सीख हॉट डॉग बनाने की विधि।

लखनऊ स्पेशल सीख हॉट डॉग कैसे बनाएं

how to make seekh hot dogs at home

  • चिकन सीख कबाब बनाने के लिए एक नॉन स्टिक पैन में तेल गर्म करने के लिए रखें। पैन में फ्रोजन चिकन सीख कबाब को डालकर सभी ओर से फ्राई करें।
  • अब एक बाउल में फ्रेश क्रीम, हरी चटनी, मिंट मेयोनेज़, एक बड़ा चम्मच रेगुलर मेयोनेज़ डालकर सभी को मिक्स करें।
  • अब इस मिक्स सॉस बेटर को फ्राई हो रहे फ्रोजन चिकन में डालकर तब तक पकाएं जब तक सभी में अच्छे से सॉस मिक्स न हो जाए।
  • अब हॉट डॉग बना लें और इसे बीच से कट लगाएं ताकि इसमें कबाब रख सकें। बन्स में लेट्यूस के पत्ते (लेट्यूस और पत्ता गोभी में अंतर), प्याज के टुकड़े और सॉस वाले सीख कबाब रखें।
  • सीख रखने के बाद उसमें मस्टर्ड सॉस (सरसों के पेस्ट से बनाएं ये रेसिपीज) और एक चम्मच मेयोनीज मिक्स करके सीख कबाब के ऊपर डालें।
  • ऊपर से पेरी-पेरी मसाला छिड़क कर गरमा गरम सर्व करें।

ये रही लखनऊ स्पेशल सीख हॉट डॉग की रेसिपी, जिसे आप वीकेंड में बना सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

लखनऊ स्पेशल सीख हॉट डॉग Recipe Card

लखनवी अंदाज में बनाएं स्पेशल सीख हॉट डॉग की ये डिश
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :35 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 25 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Snacks
  • Calories: 300
  • Cuisine: Indian
  • Author: Chanchal Singh Thakur

सामग्री

  • चार चिकन सीख कबाब
  • तीन बड़े चम्मच हरी चटनी
  • एक बड़ा चम्मच मिंट मेयोनेज़
  • तीन लेट्यूज की पत्तियां
  • एक बड़ा चम्मच मस्टर्ड सॉस
  • एक बड़ा चम्मच वर्जिन ऑलीव ऑयल
  • दो हॉट डॉग ब्रेड
  • आधा कप फ्रेश क्रीम
  • दो बड़े चम्मच मेयोनेज़
  • एक कटा हुआ प्याज
  • एक बड़ा चम्मच पेरी पेरी मसाला।

विधि

  • Step 1 :

    एक पैन में सीख कबाब को फ्राई करें। अब इसमें फ्रेश क्रीम हरी चटनी, मिंट मेयोनेज़ और रेगुलर मेयोनेज़ डालकर फ्राई करें।

  • Step 2 :

    अब हॉट डॉग बन्स में लेट्यूस के पत्ते, प्याज के टुकड़े और सॉस वाले सीख कबाब रखें।

  • Step 3 :

    अब हॉट डॉग बन में मस्टर्ड सॉस और एक चम्मच मेयोनीज डालें और पेरी-पेरी मसाला छिड़क कर सर्व करें।