हेल्दी रहने के लिए अपनी डाइट पर फोकस करना बेहद जरूरी होता है। इतना ही नहीं, अगर आप डाइट व फूड आइटम्स का सही तरह से सेवन करती हैं तो इससे आप अपनी कई हेल्थ प्रॉब्लम्स से आसानी से छुटकारा पा सकती हैं। मसलन, जो महिलाएं अपना अतिरिक्त वजन कम करने के चक्कर में हैं, उनके लिए लो-कार्ब डाइट का सेवन करना अधिक अच्छा माना जाता है। हो सकता है कि इन दिनों आप भी अपना वजन कम करने की जद्दोजहद में जुटी हो और इसलिए लो-कार्ब फूड ले रही हों।
हालांकि, अगर आप लो-कार्ब फूड को एक टेस्टी तरीके से खाना चाहती हैं तो उसकी मदद से कई तरह के स्नैक्स बना सकती हैं। लो कार्ब स्नैक्स खाने में जितने टेस्टी होते हैं, उतने ही हेल्दी ही। साथ ही दो मील्स के बीच इन लो कार्ब स्नैक्स का सेवन करना यकीनन एक अच्छा आईडिया है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ लो कार्ब स्नैक्स व उनकी रेसिपीज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी अच्छी लगेंगी-
इस चीले को हरी मटर व मूंग दाल की मदद से बनाया जाता है, जिसके कारण यह बेहद ही हेल्दी होता है। इसमें कार्ब की मात्रा कम होती है, जबकि प्रोटीन व फाइबर कंटेंट अधिक होता है, जिसके कारण आपको लंबे समय फुलर होने का अहसास होता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-रक्षाबंधन के खास मौके पर बनाएं यह विशेष खीर
स्नैक्स टाइम में स्मूदी बनाना भी एक अच्छा आईडिया हो सकता है। हालांकि, अगर आप लो कार्ब स्नैक्सबना रही हैं तो इस स्मूदी में केले और शुगर को अवॉयड करें।
विधि
नोट- इस रेसिपी में आप केले का इस्तेमाल ना करें।
आप स्मूदी बनाते समय अपनी पसंद की अन्य फल व सब्जियों को भी इस्तेमाल कर सकती हैं। मसलन, मिठास बढ़ाने के लिए आप इसमें कुछ अनार के दाने भी डाल सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-ऑरेंज की मदद से बनाएं यह स्वीट रेसिपीज, हर कोई करेगा तारीफ
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।