herzindagi
rice flour recipe

चावल के आटे से तैयार इस गुजराती स्नैक्स को करें ब्रेकफास्ट में शामिल, बच्चे भी करेंगे खूब पसंद

गुजरात में ढोकला, खमण और फाफड़ा समेत कई स्वादिष्ट नाश्ते बनाए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए चावल आटे से तैयार एक स्वादिष्ट रेसिपी के बारे में बताएंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-10, 14:23 IST

वैसे तो गुजरात में कई तरह के स्नैक्स बनाए जाते हैं, जिसमें गाठिया, फाफड़ा, खांडवी और खमन बेहद फेमस है। गुजरात अपने गुजराती स्नैक्स के लिए जाना जाता है। आज के इस लेख में हम आपको चावल से बने एक टेस्टी स्नैक्स के बारे में बताएंगे। चावल आटे से तैयार खीचू खाने में बेहद स्वादिष्ट और गुजराती लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है। खाने में हेल्दी, टेस्टी और सिंपल रेसिपी को कोई भी बहुत आसानी से बना सकते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं इस खीचू को बनाने की आसान विधि के बारे में...

खीचू बनाने के लिए सामग्री

khichu gujarati recipe

  • एक कप चावल का आटा
  • 3 कप पानी
  • एक छोटा चम्मच जीरा
  • एक छोटा चम्मच तिल
  • एक चौथाई चम्मच अजवाइन
  • आधा चम्मच हींग
  • दो-तीन बारीक कटे हुई हरी मिर्च
  • एक चम्मच अदरक
  • स्वादानुसार नमक
  • आधा चम्मच अदरक
  • बारीक कटे हुए धनिया पत्ती
  • मूंगफली तेल या घी खीचू में डालकर परोसने के लिए।

इसे भी पढ़ें : व्रत में शामिल की जाती हैं ये छत्तीसगढ़ी डिशेज, आप भी जानें रेसिपी 

कैसे बनाएं खीचू

  • एक गहरे तले की कड़ाही में एक चम्मच तेल गर्म करने के लिए रखें और उसमें अजवाइन, जीरा, तिल के बीज, हरी मिर्च, अदरक और हींगडालकर अच्छे से भून लें।
  • अब 3 कप पानी, बेकिंग सोडा या पापड़ खार डालें, साथ ही धनिया पत्ती डालकर सभी को मिक्स करें और पानी को उबाल लें।
  • अब चावल का आटा इस उबलते पानी में डालकर कलछी से चलाएं ध्यान रखें कि गांठ न बनें।
  • जब मिश्रण पानी में पकाकर गाढ़ा हो जाए तो आंच बंद कर दें और एक प्लेट में निकालकर रखें।
  • जब मिश्रण हल्का गर्म हो तब लोई काट लें और गोल-गोल कुकिज के आकार में काट लें।
  • अब इडली स्टीमर या कुकर में एक गिलास पानी डालकर गर्म करने के लिए रखें। 
  • इडली के सांचे में तेल लगाकर सभी चावल के खीचू में सभी खीचू को 10 मिनट के लिए पकाएं। 
  • पकाने के बाद चावल के खीचू को प्लेट में निकाल लें और चटनी के साथ परोस लें।
  • आप चाहें तो खीचू को फ्राई भी कर सकते हैं।

खीचू बनाने के लिए टिप्स

khichu gujarati rice flour recipe

  • खीचू बनाने के लिए चावल आटा को जब पानी में डालें, तो अच्छे से बेलन या लकड़ी से मिक्स करें ताकी सभी मसाले मिक्स हो।
  • लंप्स न बने इसके लिए लगातार कलछी या फिर बेलन से मिक्स करें।
  • लोई पकी है या नहीं यह देखने के लिए आप आटा से गोल-गोल बनाएं जब लोई फटेगी नहीं तो जान लें आटा तैयार है।
  • कुकीज बनाने के बाद बीच में थोड़ा छेद कर लें, ताकी पकने के बाद उसमें घी और मिर्च डाल सकें।
  • बेकिंग सोडा के बजाए आप ईनो का भी उपयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : बाजार से खरीदने के बजाए घर पर इस तरह से बनाएं टेस्टी बताशे और लाई, मां लक्ष्मी को लगाएं भोग

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: social media

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।