कच्चे केले के चटपटे चिप्स आपकी ईवनिंग्स को बनाएंगे यादगार, ऐसे तैयार करें रेसिपी

शाम को भूख लगने पर बर्गर और सैंडविच नहीं, कुछ फुलफिलिंग और चटपटा खाएं। चलिए आपको बताएं कि आप केले के मसालेदार चिप्स कैसे बना सकते हैं। यह रेसिपी 10-12 मिनट में तैयार भी हो जाएगी।
image

शाम का समय परिवार और दोस्तों के साथ बिताने का सबसे अच्छा वक्त होता है। इस दौरान हल्के-फुल्के स्नैक्स का आनंद लेना हर किसी को पसंद आता है।

अगर आप ऐसे स्नैक की तलाश में हैं जो न केवल स्वादिष्ट हो बल्कि झटपट तैयार भी हो जाए, तो कच्चे केले के मसालेदार चिप्स आपके लिए परफेक्ट हैं।

कच्चा केला न केवल स्वाद में बेहतरीन होता है, बल्कि यह पोषण से भी भरपूर होता है। इसमें फाइबर, विटामिन-बी6 और पोटेशियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है। साथ ही, यह पेट के लिए हल्का और पचने में आसान होता है। केले के चिप्स का चटपटा और मसालेदार स्वाद हर उम्र के लोगों को पसंद आता है।

इन चिप्स का अनोखा स्वाद और कुरकुरापन आपकी ईवनिंग्स को खास बना देगा। आज हम आपको इस शानदार रेसिपी के बारे में विस्तार से बताएंगे।

इसे भी पढ़ें: आलू के चिप्स बनाएं बगैर तेल के, बाजार वाले स्नैक्स हो जाएंगे फेल

केले के चिप्स बनाने का तरीका-

banana chips

सबसे पहले, 2 कप पानी को एक बर्तन में गर्म करें। इसमें 2 कच्चे केले डालें और मध्यम आंच पर 5-7 मिनट तक उबालें। यह प्रक्रिया केले को नरम बनाने में मदद करती है, जिससे उन्हें आसानी से प्रोसेस किया जा सके।

जब केले अच्छी तरह से उबल जाएं, तो गैस बंद कर दें। केले को पानी से बाहर निकालें और केले का छिलका उतार लें। अब इन्हें मीडियम आकार के टुकड़ों में काट लें। ध्यान रखें कि टुकड़े ज्यादा छोटे या बड़े न हों, ताकि वे अच्छी तरह से तल सकें।

अब केले के टुकड़ों को हल्के हाथों से दबाकर चपटा कर लें। यह प्रक्रिया चिप्स को कुरकुरा बनाने में मदद करती है। आप इस काम के लिए किसी कटोरी या चम्मच का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक गहरे तले की कड़ाही में तेल गर्म करें। जब तेल अच्छी तरह गर्म हो जाए, तो चपटे किए हुए केले के टुकड़ों को इसमें डालें और गोल्डन ब्राउन होने तक तलें। इन्हें धीमी या मध्यम आंच पर तलें ताकि वे अंदर तक कुरकुरे बनें।

इसे भी पढ़ें: इन ट्रिक्स से घर पर ही बनाएं क्रिस्पी बनाना चिप्स, नहीं पड़ेगी मार्केट से खरीदने की जरूरत

तले हुए केले के टुकड़ों को टिश्यू पेपर पर निकालें ताकि अतिरिक्त तेल हट जाए। इसके बाद, इन पर स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च पाउडर, ओरेगेनो और चाट मसाला डालें। मसालों को केले के चिप्स पर अच्छे से मिक्स करें ताकि हर टुकड़े में मसालों का स्वाद आ सके।

आपके मसालेदार और कुरकुरे केले के चिप्स तैयार हैं। इन्हें अदरक की चाय या कॉफी के साथ परोसें। यह स्नैक न केवल आपकी भूख मिटाएगा बल्कि आपके परिवार और दोस्तों के बीच भी पसंदीदा ऑप्शन बन जाएगा।

अगर आप तेल में तलने से बचना चाहते हैं, तो आप इन चिप्स को बेक भी कर सकते हैं। इसके लिए ओवन को 180°C पर प्रीहीट करें। केले के चपटे टुकड़ों को बेकिंग ट्रे पर फैलाएं और हल्का- सा तेल ब्रश करके 15-20 मिनट तक बेक करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

कच्चे केले के चिप्स Recipe Card

आज हम आपको केले के चिप्स की रेसिपी बताएंगे। इसे क्रिस्पी और मसालेदार कैसे बनाना है, आइए जानें।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :10 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 5 min
  • Servings : 5
  • Cooking Level : Low
  • Course: Snacks
  • Calories: 150
  • Cuisine: Indian
  • Author: Ankita Bangwal

सामग्री

  • 2 कच्चे केले
  • 2 कप पानी
  • स्वादानुसार नमक
  • 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 छोटा चम्मच ओरेगेनो
  • 1/2 छोटा चम्मच चाट मसाला
  • तलने के लिए तेल

विधि

  • Step 1 :

    कच्चे केले को पानी में डालकर 5-7 मिनट उबालें।

  • Step 2 :

    आंच बंद करके निकालें और छिलका निकाल लें। केले को मीडियम टुकड़ों में काट लें।

  • Step 3 :

    अब उन्हें दबाकर थोड़ा-थोड़ा चपटा कर लें। चपटा किए केले के टुकड़ों को तेल में तलें।

  • Step 4 :

    इन्हें टिश्यू में निकालें और सारे स्पाइसेस डालकर अच्छे से मिक्स करें। गर्मागर्म चाय के साथ सर्व करें।