herzindagi
independence day special punjabi kebab

Independence Day 2024: रंग-बिरंगे और पंजाबी स्टाइल में तैयार करें कबाब, आएगा यूनिक स्वाद

आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे जिनकी मदद से स्वादिष्ट तिरंगा कबाब तैयार किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको बस हमारी बताई गई रेसिपी को फॉलो करें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-15, 08:00 IST

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 15 अगस्त यानी आज के दिन सबकी छुट्टी रहती है, तो ऐसे में लोग मजेदार खाना खाकर अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं। इस मौके पर आप भी कुकिंग के जरिए इस दिन को विशेष बना सकते हैं। 

इस मौके पर आप ट्राईकलर व्यंजन ट्राई कर सकते हैं। झंडे के रंग की मिठाइयां, स्नैक्स और मेन कोर्स रेसिपी का खूब मजा लिया जाता है। अगर आपने भी घर में पार्टी होस्ट की है, तो पार्टी को पंजाबी स्वाद दें। आप पार्टी के लिए कबाब बनाकर एंजॉय कर सकते हैं। 

विधि 

  • हरी परत तैयार करने के लिए उबली हुई पालक पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें। इसे एक बाउल में निकालें और उसमें अदरक-लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च, बेसन और नमक मिलाएं। इसके बाद सफेद परत को तैयार करने के लिए कद्दूकस किए हुए पनीर को एक बाउल में लें।
  • इसमें अदरक-लहसुन पेस्ट, काली मिर्च पाउडर और नमक मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाकर रखें। नारंगी परत तैयार करने के लिए कद्दूकस की हुई गाजर को एक बाउल में लें।
  • इसमें अदरक-लहसुन पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, बेसन और नमक मिलाएं। अपने हाथों को हल्का तेल लगाकर चिकना करें। सबसे पहले हरी परत का एक छोटा सा हिस्सा लें और इसे सिलिंड्रिकल आकार दें।
  • इसके बाद सफेद परत का मिश्रण लेकर इसे हरी परत के चारों ओर लपेटें। आखिर में नारंगी परत का मिश्रण लेकर इसे सफेद परत के चारों ओर लपेटें।
  • इस प्रक्रिया को तब तक दोहराएं जब तक सभी कबाब तैयार न हो जाएं। एक कड़ाही में तेल गर्म करें। कबाब को गर्म तेल में डालें और मध्यम आंच पर सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें। 
  • कबाब को तिरछे पलटते रहें, ताकि यह सभी तरफ से पक जाए। तिरंगा स्पेशल कबाब को नींबू के टुकड़ों और पुदीने की चटनी के साथ गरमा-गरम परोसें।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

रंग-बिरंगे पंजाबी स्टाइल कबाब Recipe Card

इस तरह तैयार करें रंग-बिरंगे और पंजाबी स्टाइल में कबाब।

Vegetarian Recipe
Total Time: 35 min
Prep Time: 15 min
Cook Time: 20 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Main Course
Calories: 250
Cuisine: Indian
Author: Shadma Muskan

Ingredients

  • हरी परत
  • पालक पत्तियां- 1 कप (धोकर उबली हुई)
  • अदरक-लहसुन पेस्ट- 1 छोटा चम्मच
  • हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई)
  • बेसन- 1 बड़ा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • सफेद परत
  • पनीर- 200 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ)
  • अदरक-लहसुन पेस्ट - 1 छोटा चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
  • नमक - स्वादानुसार
  • नारंगी परत
  • गाजर - 2 (कद्दूकस की हुई)
  • अदरक-लहसुन पेस्ट- 1 छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
  • बेसन- 1 बड़ा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • अन्य सामग्री
  • तेल- तलने के लिए
  • नींबू का रस- 1 बड़ा चम्मच

Step

  1. Step 1:

    हरी परत तैयार करने के लिए उबली हुई पालक पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें।

  2. Step 2:

    सके बाद सफेद परत को तैयार करने के लिए कद्दूकस किए हुए पनीर को एक बाउल में लें।

  3. Step 3:

    नारंगी परत तैयार करने के लिए कद्दूकस की हुई गाजर को एक बाउल में लें।

  4. Step 4:

    अपने हाथों को हल्का तेल लगाकर चिकना करें। सबसे पहले हरी परत का एक छोटा सा हिस्सा लें और इसे सिलिंड्रिकल आकार दें।

  5. Step 5:

    इस प्रक्रिया को तब तक दोहराएं जब तक सभी कबाब तैयार न हो जाएं। एक कड़ाही में तेल गर्म करें।

  6. Step 6:

    कबाब को गर्म तेल में डालें और मध्यम आंच पर सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें।

  7. Step 7:

    कबाब को तिरछे पलटते रहें, ताकि यह सभी तरफ से पक जाए।

  8. Step 8:

    तिरंगा स्पेशल कबाब को नींबू के टुकड़ों और पुदीने की चटनी के साथ गरमा-गरम परोसें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।