लीची ऐसा फल है जो कम समय के लिए ही बाजार में आता है। जिन लोगों को लीची पसंद है, वे इसे बड़े चाव से खाते हैं। इसका रसीला गूदा जूस बनाने के लिए भी काम आता है। लोग गूदा खाकर छिलका और बीज हटा देते हैं, लेकिन क्या आपको कि इसका हर पार्ट काम का है।
इसका छिलका और बीज भी कमाल के गुणों से भरपूर हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपनी रसोई में कई तरीकों से कर सकती हैं। जी हां, आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि लीची के गूदे से लेकर बीज तक आप किचन में कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह विटामिन-सी, पोटेशियम और फाइबर से भरपूर होता है, जो इसे गर्मियों के लिए एक अच्छा फल बनाता है। लीची का सबसे सरल और स्वादिष्ट उपयोग इसे ताजा खाना है, लेकिन आप इससे अन्य रेसिपीज भी बना सकती हैं।
शरबत और स्मूदी बनाएं- लीची का गूदे से आप गर्मी में राहत पाने के लिए स्मूदी और शरबत बना सकती हैं। आप इसे दही या नारियल पानी के साथ मिलाकर एक पौष्टिक पेय बना सकती हैं।
डेजर्ट्स बनाएं- आप लीची से आइसक्रीम, पुडिंग, जेली और केक भी बना सकती हैं। लीची की मिठास और स्वाद आपके डेजर्ट्स को एक अलग स्वाद देगा।
इसे भी पढ़ें: Litchi Drinks: तपती गर्मी में शरीर को ठंडक देंगी लीची से बनी ये 2 ड्रिंक्स, इन टिप्स से बनाएं टेस्टी
चटनी और सॉस बनाएं- आम की चटनी बनाने के लिए आप लीची का इस्तेमाल करके देखें। एक ब्लेंडर या फूड प्रोसेसर में लीची, कद्दूकस किया अदरक, हरी मिर्च, नींबू का रस, शहद/गुड़ पाउडर, काला नमक और भुना जीरा पाउडर डालें। सभी सामग्री को दरदरा पीस लें। चटनी को एक बाउल में निकालें। ऊपर से बारीक कटी धनिया पत्ती से सजाएं।
लीची के छिलके से बनाएं हर्बल चाय- लीची के ताजे या सूखे छिलकों को पानी में उबालकर एक बढ़िया चाय बनाई जा सकती है। इसे बनाने के लिए, छिलकों को अच्छी तरह धोकर छोटे टुकड़ों में काट लें, फिर पानी में 5-7 मिनट तक उबालें। इसे छानकर गरम या ठंडा पी सकते हैं। आप चाहें तो इसमें थोड़ा शहद या नींबू भी मिला सकती हैं।
लीची के छिलके से बनाएं जेली और जैम- लीची के छिलकों में पेक्टिन होता है, जो जेली और जैम को गाढ़ा बनाने में काम आता है। छिलकों को उबालकर, छानकर और चीनी के साथ पकाकर लीची-छिलका जेली बनाई जा सकती है। टोस्ट में लगाकर इसका मजा लें।
लीची के छिलके से बनाएं किचन फ्रेशनर- किचन की बदबू को भी लीची के छिलके से दूर किया जा सकता है। इसके लिए छिलके को उबालकर उसमें नींबू का रस डालें। छानकर पानी को स्प्रे बोतल में डालें और फिर उसे सिंक के आसपास छिड़कें।
इसे भी पढ़ें: लीची के सड़ने से पहले बना लें ये 3 स्पेशल ड्रिंक्स
इसे हम आमतौर पर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इसके बीज का भी काफी उपयोग किया जा सकता है।
लीची के बीज से बनाएं सीजनिंग- लीची के बीजों को धोकर, सुखाकर और पीसकर पाउडर बनाया जा सकता है। इसमें थोड़ा नमक और चिली फ्लेक्स डालकर फिर से पीसें और इस सीजनिंग को स्टोर करके रखें। आप इसे सलाद या फलों में डालकर खा सकते हैं।
अब आप भी लीची के हर पार्ट से अलग-अलग रेसिपी बनाएं और हमारे साथ टिप्स और अनुभव शेयर जरूर करें। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।