जब हेल्दी डाइट की बात होती है तो उसमें नट्स को शामिल करने की विशेष रूप से सलाह दी जाती है। यूं तो हर प्रकार की मेवा सेहत के लिए लाभकारी है, लेकिन अखरोट कई मायनों में दूसरों से बेहतर है। अखरोट को ’ब्रेन फ़ूड’ के रूप में जाना जाता है। शोध में भी यह साबित हुया है कि नियमित रूप से अखरोट का सेवन करने से मस्तिष्क की कार्यक्षमता में सुधार होता है।
इनमें पॉलीअनसेचुरेटेड वसा, विटामिन और पोटेशियम, आयरन, जस्ता और मैग्नीशियम जैसे खनिज अधिक मात्रा में होते हैं। फाइबर से भरपूर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर अखरोट बाकी सभी सूखे मेवों को मात देता है।
हालांकि इसका पूरा लाभ उठाने के लिए यह जरूरी है कि इन्हें सही तरह से स्टोर किया जाए। गलत तरीके से स्टोर करने से इनकी महक व पोषक तत्व कहीं खो जाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम जानेंगे कि अखरोट को सही तरह से स्टोर करने का सही तरीका क्या है-
जहां अन्य नट्स लंबे समय तक यूं ही फ्रेश बने रहते है, वहीं अखरोट की फ्रेशनेस कुछ वक्त के बाद ही खत्म हो जाती है। इसके पीछे एक बहुत बड़ा कारण है। दरअसल, अखरोट एकमात्र ट्री नट है जिसमें पर्याप्त मात्रा में प्लांट बेस्ड ओमेगा -3 एमएल होता है। इस हेल्दी फैट के कारण ही अखरोट अन्य मेवों की तुलना में जल्दी अपनी ताजगी खो देता है। इसलिए, यह आवश्यक हो जाता है कि अखरोट को स्टोर करने पर अतिरिक्त ध्यान दिया जाए।(व्रत के लिए बेस्ट हैं ये 5 चीज़ें)
इसे जरूर पढ़ें-सही तरह से ड्राई फ्रूट्स को करेंगी स्टोर तो नहीं होंगे कभी खराब
अखरोट को स्टोर करने की सबसे बेस्ट जगह फ्रीज को माना गया है। आपको शायद पता ना हो, लेकिन अखरोट को धूप से दूर ठंडी और अंधेरी जगह पर रखने से उनकी शेल्फ लाइफ व फ्रेशनेस बनी रहती है। हालांकि, आप इन्हें कितने समय के लिए स्टोर कर रहे हैं, उसके आधार पर फ्रिज में सही जगह का चयन करें।(जाने कैसे करते हैं ड्राई फ्रूट्स का क्वालिटी टेस्ट)
मसलन, यदि आप उन्हें एक महीने के भीतर उपयोग करने जा रही हैं, तो आपको उन्हें रेफ्रिजरेटर में रखना होगा, अन्यथा फ्रीजर में। वे फ्रीजर में एक साल तक ताजा बने रह सकते हैं। अखरोट के साथ एक अच्छी बात यह भी है कि आपको उन्हें डीफ्रॉस्ट करने की भी आवश्यकता नहीं है। बस इन्हें फ्रिज या फ्रीजर से निकालें और खाएं।
जब आप अखरोट को फ्रिज में स्टोर कर रही हैं तो आपको अन्य भी कुछ जरूरी टिप्स पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। मसलन-
इसे जरूर पढ़ें-फ्रिज में भूलकर भी इन चीजों को गर्मियों में अधिक दिनों तक न करें स्टोर
तो अब आपको भी यह समझ आ गया होगा कि अखरोट की शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए उन्हें फ्रीज में स्टोर करना सबसे सही है। अब जब आप भी अखरोट लाएं तो उन्हें इन्हीं टिप्स की मदद से स्टोर करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।