जब भी बात भारतीय खाने की आती है तो चटनी और अचार हमेशा स्वाद बढ़ाने के लिए मौजूद रहते हैं। चटनी और अचार ना सिर्फ दोपहर और रात के खाने के साथ आपका स्वाद ठीक करते हैं बल्कि ये स्नैक्स के साथ भी उतने ही अच्छे लगते हैं और जिंदगी की भागदौड़ के बीच छोड़ा बहुत चटपटा या खट्टा-मीठा स्वाद देने के लिए ये तो बहुत जरूरी है।
हम सभी के घर में किसी ना किसी तरह की चटनी और अचार बनते हैं, लेकिन कई लोगों की ये शिकायत होती है कि वो जल्दी खराब हो जाते हैं और चटनी भी कई दिनों तक नहीं चलती है। अब ऐसे में अगर आपको लगता है कि इससे जुड़े कुछ हैक्स आप जान लें तो ये ट्रिक्स आपके काम की साबित हो सकती हैं।
फेमस शेफ तरला दलाल ने अपनी वेबसाइट पर चटनी से जुड़ी कुछ टिप्स और ट्रिक्स शेयर की थीं।
इसे जरूर पढ़ें- मेहमानों के आने पर झटपट बनाई जा सकती हैं ये 5 तरह की चाय
उनकी ट्रिक्स चटनी को 6 महीने तक स्टोर करने के लिए थीं।
क्या करें?
कौन सी चटनी होगी स्टोर?
खजूर, इमली और हरी चटनी इस तरह से स्टोर की जा सकती है। बाकी अगर आप आम की चटनी आदि बना रहे हैं तो उसके खराब होने की गुंजाइश ज्यादा होगी।
चटनी को स्टोर करते समय ध्यान रखें कि पकी हुई चटनियां ज्यादा दिनों तक चल सकती हैं। इसके साथ ही जब आप इसे एयरटाइट जार में स्टोर करें तो कोशिश करें कि कांच का बर्तन हो। इसके अलावा, उसे पूरी तरह से नहीं भरें और थोड़ी जगह छोड़ दें।
इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों उबलते हुए दूध के ऊपर रखना चाहिए लकड़ी का चम्मच, जानें इसके पीछे का लॉजिक
अचार को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए भी कई तरह की ट्रिक्स हो सकती हैं। पहले हमें ये ध्यान देना होगा कि उसमें किसी भी तरह से फफूंद ना लगे।
ये सारे हैक्स आपको चटनी और अचार को लंबे समय तक स्टोर करने के काम आ सकते हैं। आपको ध्यान ये रखना है कि मॉइश्चर इन दोनों ही चीज़ों को जल्दी खराब कर सकता है। इसलिए इन्हें मॉइश्चर से दूर रखें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।