रात की बची हुई पूरी हो गई हैं सख्त, तो इन टिप्स से करें मुलायम 

अगर काउंटर टॉप पर रात से पूरियां रखे-रखे सूख गए हैं, तो उसे फेंकने के बजाय खाना बनाने में इस्तेमाल कर लें। चलिए आपको बताएं कि आप सूखी पूरी को किन तरीकों से कैसे सॉफ्ट बनाया जा सकता है।  

 
how to refresh leftover fried puri at home

खाना बनाना एक आर्ट है और रोटियां और पूरियां बनाने की कला तो हर किसी को आ भी नहीं सकती। कुछ लोगों की रोटियां एकदम सॉफ्ट और फूली हुई होती है, तो कुछ लोगों की रोटियां एकदम सख्त हो जाती हैं। यही गड़बड़ी पूरी के साथ होती है।

हमारी मांएं कैसे सॉफ्ट रोटियां और बढ़िया पूरी बना पाती हैं। उनकी बनाई हुई पूरी घंटों तक सख्त नहीं होती। उनकी पूरी फूल भी जाती है और रबड़-सी नहीं लगती। मगर ऐसा कैसे होता है? दरअसल, हमारी मांएं अच्छी तरह से आटा गूंथती हैं। उन्हें अनुभव है और किचन में काम करने के कई ट्रिक्स भी मालूम होते हैं।

मगर कई बार पूरी ढेर सारी बच जाती है, लेकिन यह इतनी सख्त होती हैं कि खाने लायक नहीं बचती हैं। ऐसे में अगर आप सख्त पूरी को फेंकना नहीं चाहते तो इन टिप्स की मदद से सॉफ्ट कर सकते हैं।

भाप में गर्म करने का तरीका

puri making tips

पूरी को ठीक करने के लिए जरूरी है कि इसे फेंकने बजाय स्टीम प्रक्रिया को आजमाएं। ऐसा करने से न सिर्फ पूरी बिल्कुल मुलायम हो जाएंगी। इसके लिए एक गहरे बर्तन में थोड़ा पानी डालकर गर्म करें। बर्तन के ऊपर एक छलनी रखें, ताकि पानी छलनी को न छू सके।

इसे जरूर पढ़ें-पूरी में नहीं भरेगा तेल अगर फ्राई करते वक्त इन बातों का रखेंगी ध्यान

फिर पूरियों को छलनी में रखकर बर्तन को ढक दें। ऐसा लगभग 5-10 मिनट तक भाप में गर्म करें। इससे पूरियों में नमी आ जाएगी और वे नरम हो जाएंगी। हालांकि, गर्म करने के बाद पूरी को थोड़ी देर हवा में भी रख सकते हैं, ताकि इसका गीलापन बाहर निकल जाए।

माइक्रोवेव में गर्म करना

सख्त पूरी को सॉफ्ट रखने के लिए माइक्रोवेव का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक प्लेट में पुरानी पूरियों को रखें। फिर पूरियों के ऊपर हल्का गीला किचन टॉवल या पेपर टॉवल रखें। ध्यान रहे टॉवल बिल्कुल साफ और नया हो।

फिर माइक्रोवेव में 20-30 सेकंड के लिए गर्म करें। गीला टॉवल पूरियों में नमी बनाए रखेगा और उन्हें नरम करेगा। अगर इसके बाद भी पूरी नरम नहीं होती, तो इस प्रक्रिया को आप दोहरा सकते हैं। यकीनन फायदा होगा और आपकी पूरी खाने लायक हो सकती हैं।

तवे पर गर्म करना

things to keep in mind while frying puri in hindi

तवे पर दोबारा गर्म करने से पूरी बिल्कुल नई जैसी हो सकती है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। सबसे पहले एक तवे को मध्यम आंच पर गर्म करें।

फिर तवे पर थोड़ा-सा घी लगाएं। पूरियों को तवे पर रखें और दोनों तरफ से हल्का गर्म करें। ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा गर्म न करें, वरना पूरियां कड़क हो सकती हैं।

फॉयल में लपेटकर गर्म करना

how to fry less oily puri in hindi

अगर आप लंच में पूरियां लेकर आए हैं और वो थोड़ी सख्त हो गई है, तो पूरियों को एल्युमिनियम फॉयल में लपेटें। इन्हें पहले से गर्म किए हुए ओवन में 5-10 मिनट के लिए रखें। यह प्रक्रिया भी पूरियों को नरम बनाने में मदद करेगी।

इसे जरूर पढ़ें-Easy Recipe: घर पर आसानी से बनाएं राजगिरा पूरी

इसके अलावा, पूरियों पर हल्का पानी छिड़कें। इन्हें एक बर्तन में रखें और ढक दें। कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें, ताकि नमी पूरियों में अच्छी तरह से समा जाए और वे नरम हो जाएं।

इन टिप्स की मदद से पूरियों को सॉफ्ट करें और अगर आपको कोई और टिप पता है, तो हमारे साथ साझा करें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP