इन दिनों बदलते मौसम में कई बार ये लग सकता है कि गर्मागर्म सूप मिल जाता तो अच्छा होता। नॉर्मल टमाटर का सूप हो या फिर किसी अन्य सूप की इच्छा हो बाज़ार से सूप मंगवाना काफी महंगा साबित होता है और साथ ही साथ डिलीवरी होते तक कई बार ये सूप ठंडा भी हो जाता है। ऐसे में क्यों ना हम घर पर ही अलग-अलग तरह के सूप ट्राई करें। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं थाई सूप के बारे में जिसे आप वेज और नॉन वेज दोनों ही तरीकों से बना सकते हैं।
इस सूप में अगर आप किसी भी तरह के मीट का उपयोग ना करें और चिकन ब्रॉथ की जगह वेजिटेबल स्टॉक का प्रयोग करें तो ये पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी सूप बनेगा जो स्वादिष्ट भी होगा और न्यूट्रिशन से भरपूर भी।
बनाने का तरीका-
सबसे पहले ये ध्यान रखें कि इसमें जितने भी इंग्रीडिएंट्स का प्रयोग आप करना चाहेंगी वो सभी एक साथ रख लें। जितने फ्रेश इंग्रीडिएंट्स होंगे उतना ही ज्यादा फ्लेवर आपके सूप में आएगा। अगर आप चिकन या फिश का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे साफ करके सब्जियों से अलग रखें। दोनों को साथ में स्टोर ना करें। मीट को सीजन करने के लिए एक बड़े बर्तन में थोड़ा सा ऑलिव ऑयल डालकर उसमें नमक और काली मिर्च की सीजनिंग करें।
- जब आपका चिकन सीजन हो जाए तो एक बड़े बर्तन में थोड़ा सा तेल डालकर इसे पकाएं और ये 2-3 मिनट में रंग बदलने लगेगा आपको बस उतना ही पकाना है।
- अगर आप मीट इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो सीधे इस स्टेप से शुरू करें। एक बड़े बर्तन में थोड़ा सा ऑलिव ऑयल डालकर उसमें लहसुन, शिमला मिर्च, प्याज आदि भूनें। इन्हें 3-4 मिनट तक ऐसे ही भूनते रहें। अगर चिकन यूज कर रहे हैं तो चिकन वाले बर्तन में ही आगे सब्जियां डालें।
- अब इसमें रेड करी पेस्ट या फिर टोमेटो प्यूरी मिलाएं और अदरक डालकर करीब 1 मिनट तक पकाएं।
- अब एक साथ चिकन/वेजिटेबल ब्रोथ को नारियल के दूध में मिलाएं और फिर इसे अच्छे से मिक्स करने के बाद आप गैस पर रखे हुए उसी बर्तन में इसे डालें जिसमें चिकन और सब्जियां डाली थीं।
- अब इसे मिक्स करें और लो हीट पर 10 मिनट के लिए बॉइल होने दें। इसे बीच-बीच में थोड़ा चलाते रहें।
- अगर आपको इसमें फिश सॉस मिलानी है तो इसी स्टेज पर मिला सकते हैं। इसी के साथ, थोड़े से राइस नूडल्स और ब्राउन शुगर भी मिलाएं। इसे अब 5 मिनट के लिए और बॉइल करें ताकि ये ठीक से पक जाए।
- अब इसे गैस से उतारें और धनिया, कटा हुआ हरा प्याज, नींबू के रस आदि से सीजन करें और अपने स्वाद के हिसाब से इसमें काली मिर्च मिलाएं। इसे तुरंत सर्व करें और आपका थाई सूप तैयार है।
इसे जरूर पढ़ें- इस आसान रेसिपी से बनाएं आलू अनार का टेस्टी रायता
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों