मानसून का सीजन चल रहा है और इस मौसम में स्पाइसी और गर्मागर्म खाना बहुत अच्छा लगता है। यकीनन गर्मागर्म और स्पाइसी खाना इस मौसम की पहचान बन जाता है और जहां किचन में अधिकतर पकोड़े का स्वाद बनाया जाता है वहीं बिरयानी जैसे स्वादिष्ट व्यंजन को भी याद किया जाता है। बिरयानी भारत की जान है और इसे लोग इतना पसंद करते हैं कि जोमैटो का एक सर्वे बताता है कि लॉकडाउन के समय सबसे ज्यादा जिस डिश को ऑर्डर किया गया था वो बिरयानी ही थी।
बिरयानी लंच या डिनर के लिए एक उपयुक्त और जल्दी बन जाने वाली डिश साबित हो सकती है, लेकिन अधिकतर लोगों की ये शिकायत होती है कि घर पर इसे बनाने पर वो फ्लेवर नहीं आता जो बाज़ार के खाने में आता है। ऊपर से इसे बनाने के लिए झंझट भी बहुत होते हैं। ऐसे में क्यों न एक ऐसी रेसिपी देखी जाए जिसमें एक कुकर में ही वेज दम बिरयानी आसानी से बना ली जाए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
प्रेशर कुकर में बनने वाली इस बिरयानी रेसिपी में इंग्रीडिएंट्स को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
सबसे पहले चावल को 30 मिनट के लिए पानी में भिगो दें।
अब कुकर में घी गर्म कर सारे खड़े मसाले भूनें और फिर प्याज डालकर भूनें।
प्याज भुन जाने के बाद इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें और फिर सारी सब्जियां डालें।
जब सब्जियां थोड़ी सी भुन जाएं तब इसमें दही डालकर सारे सूखे मसाले डालें और अच्छे से मिक्स करें। इस स्टेज में भी थोड़ा सा नमक मिलाना है।
अब पुदीना, धनिया और फ्राई प्याज की एक लेयर बनाएं।
इसके ऊपर से बासमती चावल की एक लेयर बनाएं।
अब इसमें बिरयानी मसाला, नमक, पुदीना, धनिया और फ्राई प्याज की एक और लेयर बनाएं।
इसमें ऊपर से केसर का पानी और 1 चम्मच घी डालें।
अब इसमें साइड से 2 कप पानी डालें ताकि लेयर में कोई अंतर न आए।
इसे 25-30 मिनट तक पकाएं।
आपकी बिरयानी तैयार है और आप इसे गर्मागर्म सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।