पंजाबी घरों में ज्यादातर सरसों का साग बनाया जाता है। सर्दियों में तो हर दूसरे-तीसरे दिन सरसों का साग बनता है। वही वजह है कि इस मौसम में मार्केट में हरी सब्जियां ज्यादा मिलती हैं। इस वक्त इनका उत्पाद भी ज्यादा होता है। न सिर्फ साग बल्कि मेथी, पालक, बथुआ और राई आदि जैसी सब्जियां भी बनती हैं। इसके साथ ही एक पंजाबी डिश है, जिसका सबसे मजा इसी मौसम में लिया जाता है और वो है सरसों का साग और छोले।
इसमें छोले और सरसों का साग को एक साथ डालकर बनाया जाता है। हालांकि, इस डिश को बनाने का तरीका सबका अलग होता है, लेकिन सबसे ज्यादा इसमें मिलाकर बनाना पसंद किया है। मलाई और मक्खन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें आप अपनी पसंद के मसाले डाल सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियां खत्म होने से पहले अमरूद से बनी इन रेसिपीज का लें मजा
इसे जरूर पढ़ें- मिनटों में निकाल पाएंगे मूंगफली के छिलके, शेफ रणवीर बरार से जानें हैक
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन ट्रिक्स से तैयार करें सरसों और छोले का साग।
सबसे पहले एक पैन में तीन बड़े चम्मच जैतून का तेल गर्म करें।
इस दौरान तेल गर्म हो जाएगा, फिर उसमें अदरक, लहसुन और प्याज डालें।
दो से तीन मिनट तक भूनें और सरसों के पत्तों को मोटा-मोटा काट लें।
सभी सामग्रियों को डाल दें और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें।
थोड़े से पानी में कॉर्नमील घोलें और तब तक पकाते रहें, जब तक कि साग पूरी तरह से पक न जाए।
अब पैन में डालें, बचा हुआ जैतून का तेल और छोले डालकर पकाएं।
फिर मक्की की रोटी के साथ गर्मागर्म सर्व करें। बस आपका काम हो गया है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।