चटनी का नाम सुनते ही बच्चों के ही नहीं, बड़ों के भी मुंह में पानी आने लगता है। अगर खाने के साथ चटपटी और तीखी चटनी हो तो खाने का स्वाद और भी बढ़ जाता है, फिर चाहे सब्जी कोई भी हो कोई फर्क नहीं पड़ता है। इसलिए आज हम आपको रेसिपी ऑफ द डे में कच्चे आम और पुदीने की चटनी के बारे में बता रहे हैं। यह चटनी गर्मियों में खाने का स्वाद का बढ़ाने के साथ-साथ आपकी हेल्थ के लिए बहुत अच्छी होती है। गर्मियों के मौसम में कच्चा आम शरीर को ठंडक पहुंचाता है। साथ ही इससे इम्यूनिटी बढ़ती है। विटामिन सी का अच्छा सोर्स होने के कारण यह बॉडी को डिहाइड्रेटेड नहीं होने से बचाता है। इसके अलावा पुदीना में भी कूलिंग गुण होते हैं। पुदीने का सेवन पेट को अंदर से ठंडक देने के साथ खराब डाइजेशन सिस्टम को भी ठीक करने में मदद करता है। गर्मियों में कच्चे आम और पुदीने की चटनी खाने से लू नहीं लगती हैं। इस चटनी की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बनाना बहुत आसान है और कुछ ही चीजों से आप इसे बना सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों