herzindagi
how to make perfect sugar syrup in hindi

गुलाब जामुन के लिए 1 तार की परफेक्ट चाशनी बनाने के हैक्स

अगर आपको गुलाब जामुन के लिए परफेक्ट चाशनी बनाना चाहती हैं तो ये हैक्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-10-25, 15:19 IST

भारत में खुशी के हर मौके पर कुछ हो या न हो लेकिन मीठा जरूर शामिल होता है। फिर चाहे बात जलेबी की हो, मलाई की हो या फिर रसगुल्लों की, लेकिन गुलाब जामुन ऐसी स्वीट डिश है, जो लगभग हर समारोह में या समारोह के बिना लोग खाना पसंद करते हैं। वहीं, कई जगहों पर गुलाब जामुन को रबड़ी के साथ, गरमा-गरम दूध के साथ भी सर्व किया जाता है।

इसलिए मार्केट से खरीदने के साथ-साथ महिलाएं घर पर भी गुलाब जामुन बनाती हैं, लेकिन जब भी महिलाएं गुलाब जामुन बनाती हैं तो बाहर जैसा स्वाद नहीं आ पाता। कुछ महिलाओं के गुलाब जामुन बनने के बाद थोड़े सख्त हो जाते हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है तो आपको बता दें कि गुलाब जामुन सख्त होने की वजहचाशनी हो सकती है।

कई बार लोगों की शिकायत होती है कि उनकी चाशनी काफी गाढ़ी हो गई है या गुलाब जामुन चाशनी को सही तरह से सोक नहीं किया और वगैराह-वगैराह। अगर आपने भी इससे पहले गुलाब जामुन के लिए चाशनी नहीं बनाई है और आप भी इसे ठीक तरह से बनाना चाहती हैं तो चलिए आज आपको हम मिठास से भरी चाशनी से जुड़े कुछ हैक्स बता रहे हैं, जो यकीनन आपको काम आ सकते हैं।

पानी और चीनी की बराबर मात्रा रखें

Chashni making tips

गुलाब जामुन की चाशनी बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप चीनी और पानी की मात्रा सामान रखें जैसे- अगर आप 250 ग्राम चीनी ले रही हैं तो कोशिश करें कि पानी भी इतना ही हो। ऐसा करने से आपकी चाशनी एकदम परफेक्ट बनेगी क्योंकि पानी ज्यादा रखने से चाशनी न सिर्फ पतली होगी बल्कि गुलाब जामुन में मिठास भी नहीं आएगी। वहीं, ज्यादा चीनी से गुलाब जामुन सख्त हो सकते हैं। (गुलाब जामुन के बनने की दिलचस्प कहानी)

इसे ज़रूर पढ़ें-घर पर परफेक्ट चाशनी बनाने के लिए अपनाएं ये 5 हैक्स

ज्यादा न पकाएं

आप गुलाब जामुन की चाशनीको ज्यादा गाढ़ा न करें क्योंकि इससे गुलाब जामुन जमने लगेंगे और सारा स्वाद सिर्फ मिठास में बदल जाएगा। इसलिए चाशनी को ज्यादा न पकाएं। इसके लिए आप पानी और चीनी की मात्रा बराबर रखें और फिर उसे एक बार चलाकर 5-7 मिनट तक ऐसे ही उबलें। यहां से जो सिरप बनना शुरू होगा वो सही चाशनी होगी। इसकी कंसिस्टेंसी ज्यादा बेहतर होगी। जब ये हल्की गाढ़ी हो जाए तो आप गैस बंद कर दें और इस्तेमाल करें।

चाशनी की ऐसे करें पहचान

How to make perfect chashni in hindi

कई महिलाओं की शिकायत होती है कि उनकी चाशनी एकदम परफेक्ट नहीं बन पाती। चाशनी या तो पतली हो जाती है या फिर ज्यादा गाढ़ी। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है तो आप सिर्फ एक तार की चाशनी बनाएं क्योंकि गुलाब जामुन के लिए एक तार की चाशनी सही रहती है। इसमें गुलाब जामुन डालने के बाद सख्त होते हैं और न ही टूटते हैं। (गुलाब जामुन की रेसिपी)

इसे ज़रूर पढ़ें-Festival Delight: गुलाब जामुन हमेशा हो जाते हैं सख्त तो ये एक चीज़ जरूर मिलाएं

कैसे तैयार करें चाशनी?

How to make perfect chashni

सामग्री

  • चीनी- 200 ग्राम
  • पानी- 200 ग्राम
  • इलायची- 8

बनाने का तरीका

  • एक बर्तन में चीनी में पानी मिलाकर हल्की आंच पर चाशनी बनने के लिए रख दें।
  • चाशनी में जब एक उबाल आ जाए और चीनी पानी में घुल जाए तो उसके बाद 4 मिनट तक और पका लें।
  • चाशनी को अंगूठे और अंगुली के बीच चिपका कर देख लें, चाशनी उंगली और अंगूठे के बीच एक तार से चिपकनी चाहिए।
  • अगर ऐसा हो रहा है तो बस आपकी एक तार की चाशनी तैयार है। चाशनी को ठंडा करके छान लें।
  • फिर घर में गुलाब जामुन बनाकर क्रेजी ट्विस्ट का मजा लें।

अगर आप घर पर गुलाब जामुन बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो चाशनी के हैक्स जरूर ध्यान रखें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।