ठंड आने वाली है और नींबू का मौसम शुरू हो गया है। अभी से इसका आचार डाल लीजिए। जिससे की आप ठंड में खट्टे-मीठे आचार का स्वाद ले सकें। लेकिन इस बार नींबू का आचार छिलके के साथ बनाइएगा। छिलके के साथ नींबू का आचार अच्छा लगता है। इसकी रेसिपी बहुत ही आसान है। ये रही इसकी रेसिपी...
ऑब्जेक्टिव्स
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- समय : 30 मिनट से 1 घंटा
- मील टाइप : वेज
नींबू का आचार बनाने के लिए जरूरी चीजें
- 1 किलो पीले नींबू
- 1 किलो शक्कर
- 1 कटोरी राई
- 1 कटोरी सरसों
- 200 ग्राम मिर्च
- बड़ी इलायची 4
- छोटी इलायची 4
- 10 लौंग
- 10 ग्राम काली मिर्च
- 1 छोटा चम्मच मेथी दाना
- 1 छोटा कटोरी हल्दी पाउडर
- 1 छोटा चम्मच काला नमक
- चुटकीभर हींग
- नमक स्वादानुसार
नींबू का आचार बनाने की विधि
- सबसे पहले सभी नींबू को धो लें और फिर उन्हें आधा-आधा काट लें। अब इन आधे कटे नींबू में से रस निचोड़कर एक कांच के बर्तन में निकाल लें।
- अब छिलकों में से अंदर के रेशे भी निकालकर अलग कर दें। अब छिल्कों के छोटे-छोटे टुकड़े कर के धो लें।
- अब मद्धम आंच पर एक प्रेशर कूकर रखें और उसमें दो कप पानी डालकर इन छिलकों को डालें और 1 सीटी लगाएं।
- जब सीटी लग जाए तो गैस बंद कर दें। गैस निकलने के बाद छिलकों को सूती कपड़े पर रखकर पानी सूख जाने तक धूप में सूखा लें।
- अब निकले हुए रस में इन छिलकों को मिलाइए।
- सभी मसाले अच्छे से मिलाएं और 15 दिन तक तेज धूप में रखिए और रोज चलाते रहें।
जब शक्कर गाढ़ी हो जाए समझ लीजिए यह अचार खाने लायक तैयार है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों