herzindagi
mojito mocktail recipe main

घर पर बनाएं मिन्ट और लेमन मोजिटो, जानें क्विक ट्रिक

अगर घर पर पार्टी का प्‍लान बना रही हैं और आने वाले मेहमानों को सरप्राइज करना चाहती हैं, तो बनाना सीखें लेमन मोजिटो मॉकटेल और मिन्ट मोजिटो मॉकटेल। आइए जानें इसे बनाने का तरीका।
Editorial
Updated:- 2019-03-28, 16:41 IST

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में दिल करता है कि कुछ ठंडा पिया जाए और तरोताजा महसूस किया जाए। ऐसे में सबसे पहले दिमाग में आता है नींबू के पानी और पुदिना के पानी की याद। लेकिन आप नींबू के पानी और पुदिना के पानी को थोड़ा ओर टेस्‍टी बनाकर पीना चाहती हैं तो घर पर ट्राई करें लेमन मोजिटो मॉकटेल और मिन्ट मोजिटो मॉकटेल। घर में पार्टी हो या परिवार वालों को कुछ टेस्‍टी शर्बत पिलाना हो तो मोजिटो बनाना ना भूलें। इसे बनाना भी आसान है और स्‍वाद में भी टेस्‍टी लगता है। अगर घर पर पार्टी का प्‍लान बना रही हैं और आने वाले मेहमानों को सरप्राइज करना चाहती हैं, तो बनाना सीखें लेमन मोजिटो मॉकटेल और मिन्ट मोजिटो मॉकटेल। आइए जानें इसे बनाने का तरीका।

mojito mocktail recipe inside

इसे जरूर पढ़ें: गोलगप्पे के लिए घर पर कैसे बनाएं 5 तरीके का पानी

लेमन मोजिटो

लेमन मोजिटो बनाने के लिए सामग्री:

  • नींबू की स्‍लाइस- 4-5
  • पुदीना पत्‍ती- 8
  • शुगर सिरप- 45 एमएल
  • मोजीटो मिंट- 7 ड्रॉप्स
  • सोडा- 500 एमएल
  • नींबू का रस- स्वादानुसार
  • क्रश किए हुए बर्फ

लेमन मोजिटो बनाने का तरीका:

  • नींबू को छोटे टुकड़ों मे काट लें और बीज वाला भाग निकाल लें।
  • एक ग्‍लास में शुगर, नींबू और पुदीने की पत्त्तीया डालकर अच्छे से कूठ लें। अब इसमें कुचली हुई बर्फ और नींबू का रस डालें।
  • साथ ही, ऊपर से सोडा डालें और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें। ग्‍लास मे क्रश किया हुआ बर्फ डालें। आपका लेमन मोजिटो बनकर तैयार है, आप चाहे तो इसमें वोदका भी मिला सकती हैं। लेकिेन इसे ठंडा ही पीए तभी इसका जमा है।

mojito mocktail recipe inside

मिन्ट मोजिटो मॉकटेल

मिन्ट मोजिटो मॉकटेल बनाने के लिए सामग्री:

  • ताजे पुदीने के पत्ते- 1/2 कप
  • नींबू-  1
  • शुगर-  4 टेबल स्‍पून
  • पेपरमिंट फ्लेवर की कैंडी- 8
  • क्रशड आईस- 1 कप
  • लेमनेड- 2 कप
  • ताजे पुदीने के पत्ते- 5

इसे जरूर पढ़ें: घर में सिरका बनाने का आसान तरीका जानिए

मिन्ट मोजिटो मॉकटेल बनाने का तरीका:

  • सबसे पहले नींबू को आठ टुकड़ों में काट लें और और बीज वाला भाग निकाल लें।
  • फिर इन्हें एक शीशे के ग्लास में रखें और ऊपर से पूदीने के पत्ते डालें, साथ ही, शुगर और इन सभी को एक बेलन के मदद से अच्छी तरह क्रश करें।

mojito mocktail recipe inside

  • बचे हुए नींबू को आधा करें और एक आधे भाग से ग्लास के रिम पर घेर दें। फिर उन्हे पीसे हुए पेप्परमिंट कैंडी में डिप करें।
  • बचे हुए नींबू के आधे भाग को पतला-पतला स्लाइस कर लें। क्रश किए हुए बर्फ को ग्लास में डालें। फिर ग्लास में क्रश किए हुए पुदीने और नींबू को डालें।

अब ऊपर से लेमनेड डालें और मिलाएं। पुदीने के पत्तियां और नींबू के स्लाइस रिम पर रखकर सर्व करें। लेकिेन इसे ठंडा ही पीए तभी इसका जमा है। आप चाहे तो इसमें वोदका भी मिला सकती हैं। 

Photo courtesy- (Gimme Some Oven, Simply Recipes, Chef Savvy, Taste of Home & Freutcake)

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।