सर्दियों के मौसम में लगभग हर कोई गरमा-गरम हलवा खाना पसंद करता है। खासकर गाजर के हलवे इंतजार तो सबको रहता है, लेकिन, क्या आप गाजर का हलवा बार-बार खाकर बोर हो गई हैं, तो यह लेख आपको जरूर पढ़ना चाहिए। मगर आज इस लेख में हम आपको कुछ स्वादिष्ट और लाजवाब हलवे की रेसिपीज बताने जा रहे हैं।
इस हलवे को टेस्ट करने के बाद यकीनन घर के सभी लोग खुश हो जाएंगे, खासकर घर के बच्चे तो इस हलवे को बहुत ज्यादा पसंद करेंगे। हालांकि, इस हलवे को किसी पार्टी का हिस्सा भी बनाया जा सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं देसी घी और खोया का हलवा, जिसे बनाने के लिए बहुत कम वक्त लगता है। बस आपको सही रेसिपी का पता होना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- HZ Food School: सिंपल सूजी का हलवा भी बनेगा स्वादिष्ट, बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
इसे जरूर पढ़ें- घर पर ही कई वैरायटी में बना सकती हैं स्वादिष्ट हलवा, जानें रेसिपीज
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन ट्रिक्स से तैयार करें खोया और घी का हलवा।
घी और हलवा बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही को गैस पर गर्म करें।
फिर इसमें आधा चम्मच घी और सूजी डालकर धीमी आंच में सुनहरा होने तक भूनें।
जब सूजी से खुशबू आने लगे, तो उसमें पिसी हुई चीनी, खोया और दूध डालें।
फिर इसे चम्मच से चलाएं जिससे की सूजी की सारी गुठलियां न बनें।
जब हलवा गाढ़ा हो जाए, तो उसमें कटे हुए सूखे मेवे, किशमिश और इलायची पाउडर डालकर चलाएं।
जब हलवे में घी मिक्स होने लगे तो गैस बंद कर दें। अब आपका हलवा तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।