घर पर टेस्टी डेजर्ट हों तो मन अच्छा हो जाता है। घर में आए मेहमानों को गुलाब की फिरनी पेश की जा सकती है। वहीं बच्चों को भी यह डिश बेहद स्वाद लगती है। त्योहार के मौके पर विशेष रूप से यह डिश पसंद की जाती है। गुलाब फिरनी एक ऐसा डेजर्ट है, जिसे दूध, चीनी, गुलकंद का इस्तेमाल कर बनाया जाता है। अगर आप खीर में नया ट्विस्ट चाहती हैं तो गुलाब फिरनी बना सकती हैं। गुलाब के फ्लेवर से यह डिश बहुत टेस्टी बन जाती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
अगर आपको रोज फ्लेवर वाले डेजर्ट्स पसंद हैं तो घर पर बनाएं गुलाब फिरनी और पूरे परिवार के साथ इसका मजा उठाएं।
गुलाब फिरनी बनाने के लिए सबसे पहले भिगाए हुए चावलों को धो लें। इसके बाद उन्हें पानी से अलग कर लें। अब चावल को दरदरा पीस लें।
पिसे हुए चावल में 1/4 कप पानी डालें और इसे अलग रख दें।
अब एक भगौने में दूध उबलने रख दें। दूध में उबाल आने के बाद गैस धीमी कर दें और उसमें पिसा हुआ चावल मिला लें।
अब दूध के गाढ़ा होने तक उसे चलाते रहें। साथ ही इस बात पर भी ध्यान दें कि चावल भी पक जाएं।
चावल पक जाने के बाद इसमें अन्य सामग्री मिलाएं और 5 मिनट के लिए पकने दें। इसके बाद गैस बंद कर दें और फिरनी को ठंडा होने के लिए रख दे। अब इसमें ड्राई फ्रूट्स और गुलाब की पत्तियां डालें और सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।