अगर आप ईवनिंग के लिए एक परफेक्ट स्नैक्स बनाना चाहती हैं तो गुजराती चोराफली परफेक्ट स्नैक्स है। रोज-रोज पकोड़ें बनाने की जगह आप इस क्रिस्पी और नमकीन चोराफली को बना सकती है। इसे कभी भी आसानी से बनाया जा सकता है। इसमें ना ही अधिक समय लगता है और ना ही अधिक मेहनत की ज़रूरत होती है। चोराफली बच्चों और परिवार के अन्य सभी सदस्यों को ज़रूर पसंद आएगा। आपकी जानकारी के लिए ये बता दे कि चोराफली स्नैक्स एक गुजराती ट्रेडिशनल स्नैक्स है जिसे त्योहारों में अक्सर बनाया जाता है। आम दिनों में भी गुजरात में इसे बहुत पसंद किया जाता है। तो अगर आप भी घर बैठें गुजराती स्नैक्स का टेस्ट लेना चाहती हैं तो इसे ट्राई कर सकती है। इसे आप आराम से रोज ईवनिंग के नाश्ते में अपनी पसंदीदा चटनी के साथ सर्व कर सकती है। आप चाहें तो इसे किसी खास मौके पर भी बना सकती है। तो चलिए जतने हैं चोराफली रेसिपी के बारे में-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इस बार ईवनिंग नाश्ते में ट्राई करें चोराफली स्नैक्स
सबसे पहले सभी सामग्री को किसी बर्तन में डालें और अच्छे से उसे मिक्स कर लीजिए। याद रहें इसमें तेल नहीं डालना है आपको।
अब मिक्स करने के बाद इसे लगभग 5 से 10 मिनट के लिए अलग रख दीजिए।
10 मिनट बाद इस आटे में से लम्बाई में 1 इंच मोटा रोल बना लीजिए, और इसे दो भागों में बराबर काट लीजिए।
अब इसे आप चकला पर रख के हल्का पतला बेल लीजिए।
अब एक कढ़ाही में तेल गरम कीजिए और गरम होने के बाद इसमें बेले हुए चोराफली को डालें और अच्छे से तल लीजिए।
अब इसे किसी प्लेट में निकाल लीजिए और इसके ऊपर से चाट मसाला डाल कर पसंदीदा चटनी के साथ सर्व करें।
याद रहे बाकि के चोराफली को ऐसे ही बनाना है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।