हमारे देश में कोई भी फेस्टिवल पकवानों के बिना अधूरा है, जब तक इन त्योहारों में स्वाद का समावेश नहीं होता तब तक वह त्योहार पूरा नहीं कहलाता। अगर हम बात करें होली की तो इसका मजा खाने-खिलाने और रंग लगाने से आता हैं। होली रंगों का त्योहार है और इन रंगों का मजा तब दोगुना हो जाता है जब इसमें घुलती हैं मिठास। मिठास की बात करें तो हर राज्य में होली में गुजिया खाने का भी चलन है। होली के दिन हर घर में खासतौर पर गुजिया बनाई जाती हैं और जब तक गुजिया का स्वाद आपके जुबान तक नहीं पहुंचता तब तक होली के रंग का सुरूर नहीं चढ़ता। मावा की स्टफिंग वाली गुजिया का मजा तो आप हर साल होली पर लेती होंगी पर इस बार चॉकलेट गुजिया और नारियल की गुजिया का स्वाद चखने को तैयार हो जाएं। गुजिया अगल-अलग तरीके से बनाई जाती हैं और आज हम आपको बताएंगे चॉकलेट गुजिया और नारियल की गुजिया बनाने का तरीका। आप एक ही दिन दोनों तरह की वेराइटी ट्राई कर सकती हैं, क्योंकि इसे बनाना बहुत ही आसान है। तो आइए जानें इसकी क्विक रेसिपी।
इसे जरूर पढ़ें: चॉकलेट की दीवानगी भरे समोसे में, जानें इसकी बेक्ड रेसिपी
चॉकलेट गुजिया
चॉकलेट गुजिया बनाने के लिए सामग्री:
- मैदा- 1 कप
- मावा- 2 कप
- शुगर- 1 1/2 कप
- इलायची पाउडर- 1/2 टेबल स्पून
- चॉकलेट चिप्स- 100 ग्राम
- घी- आवश्यकता अनुसार
- तेल- आवश्यकता अनुसार
- नमक- स्वादानुसार
- पानी- अदांजानुसार
गार्निशिंग के लिएः
- फ्रेश क्रीम
- फाइन चॉकलेट
चॉकलेट गुजिया बनाने का तरीका:
- सबसे पहले मैदे में घी, नमक और पानी मिलाकर इसे गूंथ लें और थोड़ी देर के लिए रख दें। ध्यान रखें कि मैदा ज्यादा नर्म ना गूंथा हों।
- गैस में धीमी आंच पर एक पैन गर्म करें, जब पैन गर्म हो जाए तो इसमें मावा डालें और फ्राई करें, मावा को ब्राउन होने तक फ्राई करें। जब मावा ब्राउन हो जाए तो इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालें और थोड़ी देर तक फ्राई करें फ्राई किया हुआ मावा जब ठंडा हो जाए तो इसमें चॉकलेट चिप्स अच्छे से मिला लें।
- अब मैदे के छोटे-छोटे गोल पीस करें और उन्हें थोंड़ा सा तेल लगाते हुए पूरियों के आकार में बेल लें। इन पूरियों में अब फ्राई किया हुआ मावा और चॉकलेट चिप्स का मिक्सचर भरें और गुजिये का आकार देते हुए फोल्ड करें। अगर चाहे तो सांचे की मदद से भी इसकों आकार दे सकती हैं।
- अब गैस में तेज आंच पर एक कढ़ाई में घी या तेल गर्म करें, जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें गुजिया डालें और हल्का ब्राउन होने तक फ्राई करें। आपकी चॉकलेट गुजिया तैयार है इसे आप चॉकलेट और क्रीम से सजाकर सर्व कर सकती हैं।अगर घर पर तेल खत्म हो गया है तो आप ऑनलाइन भी मंगवा सकती हैं। रिफाइंड ऑयल का 1 लिटर के पाउच का मार्किट प्राइस 110 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 96 रुपये में खरीद सकती हैं।
नारियल की गुजिया
नारियल की गुजिया बनाने के लिए सामग्री:
- मैदा- 1 कप
- खोया- 1 कप
- शुगर- 1 कप
- पिस्ता- 150 ग्राम
- नारियल- 150 ग्राम
- घी- आवश्यकता अनुसार
- नमक- चुटकीभर
इसे जरूर पढ़ें: इस होली जरूर ट्राई करें सूजी की गुजिया
नारियल की गुजिया बनाने का तरीका:
- सबसे पहले नारियल को मिक्सर में दरदरा पीस लें।
- अब मैदा लें और उसमें घी, नमक और पानी मिलाकर गूंथ लें और थोड़ी देर के लिए रख दें। ध्यान रखें कि मैदा ज्यादा नर्म ना गूंथा हों।
- गैस में धीमी आंच पर एक पैन गर्म करें, जब पैन गर्म हो जाए तो इसमें खोया, चीनी, पिस्ता और कसा हुआ नारियल डालकर फ्राई करें। इसे हल्का ब्राउन होने तक फ्राई करें।
- अब मैदे के छोटे-छोटे गोल पीस करें और उन्हें थोंड़ा सा तेल लगाते हुए पूरियों के आकार में बेल लें।
- इन पूरियों में अब फ्राई किया हुआ खोया, चीनी, पिस्ता और कसा हुआ नारियल का मिक्सचर स्पून मदद से भरें और गुजिये का आकार देते हुए फोल्ड करें। सांचे की मदद से भी गुजिया को आकार दें सकती हैं।
- क्या आपको पता है चीनी के 1 किलो के पैकेट का मार्किट प्राइस 140 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से मात्र 124 रुपये में खरीद सकती हैं।
- अब गैस में तेज आंच पर एक कढ़ाई में घी या तेल गर्म करें, जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें नारियल की गुजिया डालें और हल्का ब्राउन होने तक फ्राई करें। आपकी नारियल की गुजिया तैयार है, अब इसे शुगर के सीरप में डालें और सर्व करें।
Photo courtesy- (Archana's Kitchen, GoFooddy, Spice Cravings, Delight Foods & RecipeBlog)
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों