ये तो आप जानती ही हैं कि इंडिया में हर राज्य में खास तरह की मिठाई मिलती है। कानपुर में ठग्गू के लड्डू मशहूर हैं तो उत्तराखंड की बालमिठाई लोगों को काफी पसंद हैं इसी तरह से उत्तर भारत में ऐसी कौन सी मिठाईया हैं जो सबसे ज्यादा मशहूर हैं हम आपको अब उनके बारे में बता रहे हैं।
अगर आपको मीठा पसंद है और आप इंडिया में कहां पर कौन सी मिठाई मिलती है ये नहीं जानती तो इस बारे में हम आपको बता रहे हैं। नॉर्थ इंडिया के खाने का स्वाद तो वैसे दुनिया के कई देशों में मशहूर है और खासकर नॉर्थ इंडिया की मिठाई तो कई विदेशियों को पसंद हैं। तो अब आपको बताते हैं कि ऐसी कौन सी नॉर्थ इंडियन मिठाई हैं जिन्हें आप जानती है और उन्हें एक दो बार नहीं बल्कि कई बार खा भी चुकी हैं। आप किसी भी राज्य में रहते हैं या फिर किसी भी राज्य से नॉर्थ इंडिया में आए हों आपने ये मिठाई जरूर खायी होगी।