Chikkad Chole recipe: कोई खास पर्व हो या फिर कोई दिन आमतौर पर लोग छोला-पूड़ी, छोले-भटूरे और छोटा-चावल, बनाते हैं। सभी लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं। छोला चाहे किसी भी चीज के साथ खाया जाए हर किसी के साथ यह परफेक्ट लगता है। लेकिन एक तरह का छोला खा-खाकर कई बार मन भर जाता है, तो हम उसे अलग तरीके से बनाने की कोशिश करते हैं ताकि स्वाद में एक अलग तड़का लगाया सकें। हालांकि कई बार इसमें भी समझ नहीं आता है कि क्या नया बनाया जाए, जिससे घरवालों खाते ही खुश हो जाएं, तो आप पंजाब का स्वादिष्ट चिक्कड़ छोला बना सकती हैं। इसका स्वाद ऐसा है कि आप इसे खाने के बाद आप साधारण छोले को बनाना बंद कर देंगी।
इसे भी पढ़ें- Recipe Of The Day: सोच रही हैं बचे हुए चावल का क्या करें? बनाएं ये क्रिस्पी और चटपटा नाश्ता, हर कोई पूछेगा रेसिपी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
चिक्कड़ छोला बनाने की रेसिपी
चिक्कड़ छोला बनाने के लिए सबसे पहले छोला और आलू उबाल लें।
प्रेशर निकल जाने पर उबले आलू और 3 बड़े चम्मच उबले चने को मिक्सर जार में डालें।
बिना पानी मिलाए चिकना पेस्ट बना लें। एक तरफ रख दें।
एक पैन में 2 चम्मच धनिया के बीज, 1 चम्मच जीरा, 1 चम्मच काली मिर्च, 1 बड़ी इलायची, ½ इंच दालचीनी, 3 इलायची, ½ चम्मच लौंग और ½ जावेत्री डालकर गर्म करें।
धीमी आंच पर तब तक भूनें जब तक कि मसाले खुशबूदार न हो जाएं।
इसके बाद जार में ½ छोटा चम्मच हल्दी, 1 छोटा चम्मच मिर्च पाउडर, 2 बड़े चम्मच कसूरी मेथी, 2 बड़े चम्मच अनार पाउडर और 1 छोटा चम्मच काला नमक डालें।
बारीक पीस लें और चिक्कड़ मसाला तैयार है। एक तरफ रख दें।
एक कढ़ाई में 2 बड़े चम्मच तेल गरम करें और 1 छोटा चम्मच जीरा डालकर भूनें।
इसमें 5 लहसुन की कलियां डालें और तब तक भूनें जब तक लहसुन सुनहरा भूरा न हो जाए।
अब इसमें आधा कप प्याज का पेस्ट, 1 छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट डालें और अच्छी तरह पकाएं।
इसके बाद उबले हुए चने डालें और आवश्यकतानुसार पानी डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
ढक कर 10 मिनट तक या जब तक सभी स्वाद अच्छी तरह अवशोषित न हो जाएं, तब तक धीमी आंच पर पकाएं।
अब इसमें 2 बड़े चम्मच नींबू का रस और 2 बड़े चम्मच हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।