इडली दक्षिण भारतीय लोगों का एक फेवरेट ब्रेकफास्ट है जिसे अन्य चीजों जैसे नारियल की चटनी, धनीया की चटनी, टमाटर की चटनी, सांभर आदि के साथ परोसा जाता है। इडली कई तरह की होती हैं जैसे राइस इडली, रवा इडली, चावल और दाल की इडली आदि यह वेजीटेरियन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है जिसे अपने टेस्ट भी किया होगा। लेकिन क्या आपने कभी चिकन कीमा इडली के बारे में सुना है या वह कहीं खाई है? जी हां, आज हम आपको बताने वाले हैं चिकन कीमा इडली को कैसे बनाते हैं। यह एक अल्टीमेट नॉन वेजिटेरियन रेसिपी है जो यकीनन नॉनवेज लवर्स को पसंद आएगी। इडली सेहत के लिए बहुत लाभकारी है जो बहुत स्वादिष्ट होती है अगर इसमें चिकन का तड़का भी लगा दिया जाए तो स्वाद दो गुना और बढ़ जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि कैसे घर पर ही चुटकियों में वेजिटेरियनइडली में नॉनवेज का तड़का लगाया जाए।
बनाने का तरीका
- सबसे पहले आपको इडली का घोल तैयार करना होगा। इसके लिए आप चावल और दाल को लगभग 1 से 2 घंटे भिगो कर रख दें। फिर मिक्सी में भीगे हुए चावल डाल दें और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से पीस लें।
- अब आपको चिकन का कीमा तैयार करना होगा। इसके लिए आप एक पैन में 2 से 3 चम्मच तेल डालें, तेल को अच्छे से गर्म कर लें। फिर उसमें जीरा डाल कर उसे चटकने का इंतजार करें।
- जब जीरा चटकने लगे तो उसमें कटी हुई प्याज डालकर सुनहरा होने तक पकाएं। फिर इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च डालें और चलाते रहें।
- अब इसमें सभी मसाले यानी नमक, हल्दी, मिर्च, गरम मसाला आदि डालें फिर इसमें टमाटर और पानी डालें और 2 से 3 मिनट तक अच्छे से पकने दें।
- आपके पास एक ग्रेवी तैयार हो जाएगी अब इसमें चिकन डाल दें और कुछ देर पकने दें। जब चिकन अच्छे से पक जाए तो उसमें कटी हुई धनिया पत्ती डालें और गैस ऑफ कर दें। आपका कीमा तैयार है।
- अब आपको मैन चीज यानी इडली बनानी है। इडली बनाने के लिए आप इडली के सांचे यानी स्टैंड में थोड़ा तेल लगा लें ताकि इडली चिपके नहीं।
- अब सांचे में इडली के घोल की एक परत डालें फिर कीमा डालें और इडली के घोल की दूसरी परत डाल दें। अब इडली को लगभग 20 से 25 मिनट तक भाप में पकने दें।
- जब इडली अच्छी तरह से पक जाए तो उसे निकाल लें और नारियल की चटनी और सांभर के साथ सर्व करें।idli
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों