यूं तो ज्यादातर महिलाएं दिवाली के मौके पर मिठाइयां और नमकीन बाजार से खरीदना पसंद करती हैं लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जिन्हें घर पर चीजों को बनाना बहुत पसंद होता है। ऐसी महिलाओं के लिए आज हम रेसिपी ऑफ द डे पर स्पेशल चकली की रेसिपी लेकर आए हैं। अगर आपको भी इस बार घर पर कुछ ट्राई करना है तो इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें।
जब भी हम दिवाली स्नैक्स के बारे में सोचते हैं तब हमारे दिमाग में सबसे पहला नाम चकली का आता है। हालांकि यह मराठी स्नैक है लेकिन यह सभी को बहुत पसंद आता है। आप इसे आसानी से घर पर भी बना सकती हैं क्योंंकि इसे बनाने का नुस्खा काफी आसान है। जी हां अगर इसमें मौजूद चीजों की मात्रा पर ध्यान अच्छे से दिया जाए तो चकली को बनाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है। तो देर किस बात की? आइए चकली के साथ अपने दिवाली मेनू को मसाला देने के लिए आवश्यक सामग्री और बनाने के तरीके को जानें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
दिवाली स्पेशल कुरकुरी चकली रेसिपी घर पर आसानी से बनाएं
सबसे पहले हम भजनी आटा को बनाने के तरीके के बारे में जानते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक पैन लें और उसमें चावल, चना दाल और उड़द की दाल को अलग से भूनें। तब तक रोस्ट करें जब तक यह सारी चीजें क्रिस्पी नहीं हो जाती हैं। अब समान रूप से धनिया के बीज और जीरा भूनें और उन्हें एक तरफ रखें। फिर इन सभी भुनी हुई सामग्री को एक साथ बारीक पाउडर में पीस लें। आपका भजनी आटा तैयार है। आप इसे एक साल तक एयर-टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख सकती हैं।
भजनी चकली बनाने के लिए आप इसके आटे को एक बड़े बाउल में लें और उसमें तेल डालें और एक चम्मच की मदद से इसे जल्दी से मिलाएं। अब अन्य सभी चीजों को आटे में डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। आटा गूंथने के लिए इसमें गर्म पानी मिलाएं। लेकिन ध्यान रखें कि आपको पानी धीरे-धीरे मिलाना है ताकि स्थिरता बनी रहे।
चकली बनाने के लिए आपको चकली मोल्ड की जरूरत होती है। चकली मोल्ड के अंदर के हिस्से को तेल से कोट करें। अब आटे का बराबर भाग बनाएं ताकि वह मोल्ड में अच्छी तरह से फिट बैठे। फिर एक गहरे तले का पैन लेकर उसमें तेल गर्म करें।
फिर आटे के वर्गों को लें और चकली बनाने के लिए चकली के मोल्ड में एक-एक करके डालें। फिर मोल्ड से इसे बाहर निकालकर प्लास्टिक की चादर पर निकालें। जब सारी चकली बन जाए तो चकली को मीडियम गर्म तेल में डालें।
चकली को दोनों तरफ से अच्छी तरह से भूनें, जब तक कि वह गोल्डन कलर की न हो जाए। फिर इसे प्लेट में निकालकर सॉस या चटनी के साथ सर्व करें। आपकी चकली अच्छी तरह से पकी है या नहीं, यह जानने का सबसे अच्छा तरीका है कि तेल में बुलबुले न हों।
तो इस साल दिवाली पर अपनी फेवरेट चकली का मजा घर पर ही इसे बनाकर लें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुडी रहें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।