herzindagi
how to make cake from biscuits

बिस्किट की मदद से घर पर ऐसे बनाएं 10 मिनट में केक, सभी हो जाएंगे खुश

Biscuit Cake Recipe: क्रिसमस का दिन केक बिना अधूरा होता है। इस बार आप अपने बच्चों और पूरे परिवार के लिए क्रिसमस पर 10 मिनट में केक बना सकते हैं। आइए जानते हैं बिस्किट केक की आसान रेसिपी।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-20, 09:40 IST

Biscuit Cake Recipe: क्रिसमस हो या खुशी का कोई और मोका, लोग अक्सर मार्केट से केक ऑर्डर करते हैं। पर बहुत बार केक की वजह से जेब पर भार पड़ता है। लोगों को लगता है कि बिस्किट केक बनाना पहाड़ जैसा भारी काम है, पर असल में ऐसा नहीं है। सिर्फ 10 मिनट में घर पर भी केक बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको चाहिए बिस्किट और कुछ छोटी-छोटी चीजें। आइए जानते हैं कि सिर्फ 10 मिनट में बिस्किट केक कैसे बनाया जा सकता है। 

बिस्किट के की विधि - 

Biscuit Cake Recipe

  • बिस्किट केक बनाने के लिए आप अपनी मनपसंद का कोई भी बिस्किट चुन सकते हैं। 2 पैकेट बिस्किट को बिना खोले बेलन की मदद से तोड़ दें। इसके बाद टूटे हुए बिस्किट को 1 बाउल में डाल दें। 
  • अब आपको बाउल में 1 गिलास दूध डालना है और बेटर को अच्छे से मिक्स कर लेना है। जब आपका बेटर अच्छे से तैयार हो जाए तो उसमें चीनी भी डाल दें। चूंकि बिस्किट पहले से ही मीठे होते हैं, तो आप ज्यादा चीनी डालने से बचें। 
  • अब आपको बेटर में इनो मिलानी है और 30 सेकंड के लिए चम्मच को गोल-गोल घुमाते हुए बेटर में मिला दें। अब 15 मिनट के लिए बेटर को ढक कर रख दें। अब, एक बाउल लें और उसमें हल्का-हल्का ऑयल या मक्खन लगाकर बेटर को डाल दें। 
  • आप चाहें तो कुकर में रख कर या ओवन में भी इसे कुक कर सकते हैं। 10 मिनट में आपको केक तैयार हो जाएगा। इसके बाद केक पर चॉकलेट लगाएं और काजू से गार्निश कर सर्व करें। आप चाहें तो गार्निश करने के लिए और भी कुछ चीजें खरीद सकते हैं। इस विधि से आपका बहुत सॉफ्ट केक बनेगा। 

इसे भी पढ़ेंः  घर पर मिनटों में तैयार करें रसमलाई केक, लाजवाब टेस्ट से पूरा परिवार हो जाएगा खुश

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik     

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

बिस्किट केक रेसिपी Recipe Card

बिस्किट केक रेसिपी

Vegetarian Recipe
Total Time: 20 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 10 min
Servings: 5
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 15
Cuisine: Indian
Author: Geetu Katyal

Ingredients

  • बिस्किट - 2 बड़े पैकेट
  • चीनी - 2 चम्मच
  • काजू - 6
  • दूध- 1 गिलास
  • इनो - 1 चम्मच
  • चॉकलेट - 10 रुपये वाली

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले पैकेट को खोले बिना बेलन की मदद से सारे बिस्किट तोड़ लें।

  2. Step 2:

    अब बाउल में बिस्किट, दूध और चीनी डालकर पेस्ट तैयार करें।

  3. Step 3:

    ऐसा करने के बाद पेस्ट जब अच्छे से तैयार हो जाए तो उसमें इनो डालकर 15 मिनट के लिए रख दें।

  4. Step 4:

    अब इस बेटर को कुक करें और गार्निश करने के बाद सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।