भारत विभिवताओं वाला देश है, जहां हर धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं। इसलिए हमें यहां की संस्कृति, रीति-रिवाज, वेशभूषा में तरह-तरह के रंग देखने को मिल जाएंगे। यह एक ऐसा देश है जहां दिवाली, होली और ईद जितने उत्साह के साथ मनाई जाती है उतने ही उत्साह के साथ बैसाखी का त्यौहार भी मनाया जाता है।
यह तो हम सभी को मालूम है कि पंजाब में बैसाखी का दिन बहुत ही खास माना जाता है। कहा जाता है कि बैसाखी से नए साल की शुरूआत होती है। इसलिए इस मौके पर तरह-तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहते हैं, तो इस लेख में बताई गई बेसनी मुर्ग की रेसिपी जरूर पसंद आएगी।
इसे ज़रूर पढ़ें- चिकन की ये 3 बेस्ट रेसिपी और कुकिंग टिप्स, जानें
इसे ज़रूर पढ़ें- चिकन बनाने से पहले जान लें उसे साफ करने का परफेक्ट तरीका
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन आसान स्टेप्स ले बनाएं क्रिस्पी बेसनी मुर्ग।
इसे बनाने के लिए सबसे एक बाउल में चिकन निकालें और अच्छी तरह से साफ कर लें।
फिर लहसुन-अदरक का पेस्ट दही डालकर 5 मिनट के लिए ढककर रख दें।
5 मिनट बाद लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, काली मिर्च पाउडर, हल्दी को डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
इसका स्वाद बढ़ाने के लिए 2 अंडे डाल दें और मिलाकर 15 मिनट के लिए रख दें।
इस दौरान हम एक कढ़ाही में तेल डालकर गैस पर गर्म होने के लिए रख देंगे।
जब तेल गर्म हो जाए तो एक-एक करके चिकन के पीस डालें और अच्छी तरह से पकने दें। बस दही के साथ गरमा-गरम सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।