HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
Utsav Recipes: मीठा खाने की इच्छा हो तो झटपट बनाएं पपीते का हलवा, जानें रेसिपी
यकीन मानिए पपीते के हलवे को खाकर आप बाकी सभी हलवो के स्वाद को भूल जाएंगी।
पपीते का हलवा Recipe Card
पपीते का हलवा बहुत ही हेल्दी रेसिपी है और इसे और हेल्दी बनाने के लिए आप इसे गुड़ के साथ बनाएं।
- Total Time :30 min
- Preparation Time : 10 min
- Cooking Time : 20 min
- Servings : 4
- Cooking Level : Medium
- Course: Desserts
- Calories: 300
- Cuisine: Italian
- Author: Reeta Choudhary
सामग्री
- कच्चा पपीता- 1
- फुलक्रीम दूध- 250 ग्राम
- देशी घी- 3 टेबल स्पून
- गुड़- 1 कप
- काजू- 8-10
- बादाम- 6-8
- किशमिश- 9-10
- नारियल का बुरादा- 1 टेबल स्पून
- इलाइची पाउडर- 1/4 टेबल स्पून
विधि
- Step 1 :
पपीते का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले कच्चे पपीते का छिलका उतारकर उसे धो लें और साथ ही इसके बीज भी निकाल लें। अब इस पपीते को धोकर इसे कद्दूकस कर लें। काजू और बादाम को भी बारीक-बारीक काट लें। आप चाहे तो पका पपीता भी इस्तेमाल कर सकती है।
- Step 2 :
अब गैस पर मध्यम आंच पर एक कड़ाही चढ़ाए और इसमें देशी घी डालें और पिघलने दें। अब इसमें कद्दूकस किया हुआ पपीता डालें और चलाते हुए भुने।
- Step 3 :
जब पपीता अच्छे से भून जाए तो इसमें दूध डालें और पपीते को दूध के साथ गाढ़ा होने तक पकाएं।
- Step 4 :
एक गैस पर मध्यम आंच पर एक दूसरे बर्तन में थोड़ा सा पानी डालें और उसमें गुड़ डालें और पकाएं। जब गुड़ अच्छे से पिघल जाए और पानी के साथ मिल भी जाए तो गैस बंद कर दें। आप चाहे तो गुड़ की जगह चीनी भी इस्तेमाल कर सकती है।
- Step 5 :
जब पपीते में दूध गाढ़ा हो जाए तो उसमें पिघला हुआ गुड़ की तैयार एक तार की चाशनी को डालें। अब इसे साथ में पकाएं जिससे की गुड़ गाढ़ा होकर पपीते के साथ मिक्स हो जाए।
- Step 6 :
गैस में धीमी आंच पर एक पैन चढ़ाए और इसमें एक टेबल स्पून देशी घी डालें और गर्म होने दें। जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें काजू, बादाम, किशमिश, और गरी का बुरादा डालें। जब ड्राई फ्रूट गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इन्हें तैयार पपीते के हलवे में डालें और मिलाएं। तैयार है आपका टेस्टी पपीते का हलवा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों