कुछ ही दिनों में नवरात्रे शुरू होने वाले है। इस साल नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू हो रहे है। नवरात्रि के आस्था के इस पावन पर्व में बहुत से लोग नौ दिनों का उपवास रखतें हैं। ऐसे में हर रोज एक जैसा खाना किसी को भी अच्छा नहीं लगता। चूंकि ये समय 9 दिन लंबा होता है इसलिए आपको इन दिनों के लिए कुछ नया-नया बनाना आना चाहिए। लेकिन आमतौर पर महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि इन नौ दिनों तक खाने में बनाया क्या जाए। तो ऐसे में पपीते का हलवा बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। इस हलवे को आप व्रत में खा सकती हैं। ये हलवा खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है, यहां हम कच्चा पपीते का हलवा बनाएंगे लेकिन आप चाहे तो पका हुआ पपीता भी इस्तेमाल कर सकती हैं। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
पपीते का हलवा बहुत ही हेल्दी रेसिपी है और इसे और हेल्दी बनाने के लिए आप इसे गुड़ के साथ बनाएं।
पपीते का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले कच्चे पपीते का छिलका उतारकर उसे धो लें और साथ ही इसके बीज भी निकाल लें। अब इस पपीते को धोकर इसे कद्दूकस कर लें। काजू और बादाम को भी बारीक-बारीक काट लें। आप चाहे तो पका पपीता भी इस्तेमाल कर सकती है।
अब गैस पर मध्यम आंच पर एक कड़ाही चढ़ाए और इसमें देशी घी डालें और पिघलने दें। अब इसमें कद्दूकस किया हुआ पपीता डालें और चलाते हुए भुने।
जब पपीता अच्छे से भून जाए तो इसमें दूध डालें और पपीते को दूध के साथ गाढ़ा होने तक पकाएं।
एक गैस पर मध्यम आंच पर एक दूसरे बर्तन में थोड़ा सा पानी डालें और उसमें गुड़ डालें और पकाएं। जब गुड़ अच्छे से पिघल जाए और पानी के साथ मिल भी जाए तो गैस बंद कर दें। आप चाहे तो गुड़ की जगह चीनी भी इस्तेमाल कर सकती है।
जब पपीते में दूध गाढ़ा हो जाए तो उसमें पिघला हुआ गुड़ की तैयार एक तार की चाशनी को डालें। अब इसे साथ में पकाएं जिससे की गुड़ गाढ़ा होकर पपीते के साथ मिक्स हो जाए।
गैस में धीमी आंच पर एक पैन चढ़ाए और इसमें एक टेबल स्पून देशी घी डालें और गर्म होने दें। जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें काजू, बादाम, किशमिश, और गरी का बुरादा डालें। जब ड्राई फ्रूट गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इन्हें तैयार पपीते के हलवे में डालें और मिलाएं। तैयार है आपका टेस्टी पपीते का हलवा।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।