herzindagi
how to cook mango appe recipe main

घर पर बनाएं टेस्‍टी मैंगो अप्पम, जानें इसे बनाने का तरीका

अगर आपको साउथ इंडियन रेसिपीज पसंद है तो आपको मैंगो अप्पम जरूर पसंद आएगी। आइए जानें इसे बनाने का तरीका।
Editorial
Updated:- 2019-06-13, 08:00 IST

आम का मौसम है और ऐसे में आप मैंगो शेक, आम की चटनी, आम का अचार तो बना ही रही होंगी। सा‍थ ही आप इससे बनने वाली और भी रेसीपीज ट्राई कर रही होंगी। लेकिन क्‍या आपने कभी मैंगो अप्पम बनाने की कोशिश की। अगर नहीं तो आज ही ट्राई करें। ये खाने में बहुत टेस्‍टी लगती है और अगर आपको साउथ इंडियन रेसिपीज पसंद है तो ये आपके लिए सबसे बेस्‍ट डिश होगी। तो आइए जानें मैंगो अप्पम बनाने का तरीका।

how to cook mango appe inside

इसे जरूर पढ़ें: कच्चे आम वाली खट्टी मूंग और मसूर की दाल कैसे बनाएं, जानें इसकी रेसिपी

मैंगो अप्पम बनाने के लिए सामग्री:

  • सूजी- 1 कप
  • पके आम का पल्प- ½ कप
  • दूध- ¾ कप
  • शुगर- 6 टेबल स्पून
  • सूखा नारियल- 4 टेबल स्पून
  • इलायची पाउडर- ½ टी स्पून
  • घी- 1 टेबल स्पून
  • इनो फ्रूट साल्ट- ½ टी स्पून

 

मैंगो अप्पम बनाने का तरीका:

  • मैंगो अप्पम बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में सूजी डालें और इसमें आम का पल्प और शुगर मिलाएं। अब इसमें थोड़ी-थोड़ी मात्रा में दूध डालते हुए अच्छे से इसको मिलाएं। अच्छे से बैटर के मिक्स हो जाने के बाद उसमें सूखा नारियल, इलायची पाउडर डालें और एक बार फिर से अच्छे से मिला लें। अप्पम का बैटर तैयार है। अगर आप घर बैठे ऑनलाइन सूजी खरीदना चाहती हैं तो इसके 500 ग्राम के 2 पैकेट का मार्केट प्राइस 195 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 190 रुपये में खरीद सकती हैं

mango appe inside

  • अब इस बैटर को दस से पद्रंह मिनट के लिए रख दें, ताकि सूजी अच्छे से फूल जाए। आप अपने टेस्ट के अनुसार शुगर डाल सकती हैं। अगर आप ऑनलाइन चीनी खरीदना चाहती हैं तो इसके 1 किलो के पैकेट का मार्केट प्राइस 140 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से बहुत ही सस्‍ते दामों 119 रुपये में खरीद सकती हैं
  • पद्रंह मिनट बाद बैटर में एक बड़ा चम्मच दूध मिलाएं। अब बैटर में इनो फ्रूट साल्ट पाउडर डालें और इसे अच्छे से मिला लें। आप चाहे तो इनो फ्रूट साल्ट की जगह बेकिंग पाउडर भी डाल सकती हैं।
  • अब गैस पर धीमी आंच पर एक अप्पम मेकर चढ़ाए और उसे गर्म होने दें। अप्पम मेकर के सभी खानो में थोड़ा-थोड़ा तेल डालें और अब एक स्‍पून की मदद से अप्पम के खानो में बैटर को डालें और इसे ढक दें। इसे चार से पांच मिनट तक पकने दें।

mango appe recipe inside

 

इसे जरूर पढ़ें: मैंगो मस्तानी बनाएं और लें गर्मियों का मजा, जानें इसे बनाने का तरीका

  • पांच मिनट बाद अप्पम के ऊपर हल्का सा घी डालें और एक से दो मिनट ओर पकने दें। दो मिनट बाद अप्पम को पलट दें और दूसरी साइड से भी गोल्डन ब्राउन होने तक पका लें।
  • पांच मिनट बाद अप्पम को निकाल लें और इसी तरह बाकि बैटर के भी अप्पम बना लें। आपके टेस्‍टी मैंगो अप्पम तैयार है।

Photo courtesy- (Palate's Desire, Smitha Kalluraya, Cook Click N Devour!!!, My Indian Dietitian, Food, Fitness, Beauty and More)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।