क्या आप भी पिज्जा खाने की शौकीन हैं? वैल इसमें पूछना ही क्या मार्केट में जिस तरह से पिज्जा की बिक्री बढ़ रही है उन आंकड़ों को देखते हुए तो हम भी ये कह सकते हैं कि आपको पिज्जा खाना पसंद है लेकिन क्या आप जानती हैं कि मार्केट में मिलने वाले pizza में कितने preservative होते हैं। अगले साल से आपको पिज्जा खाना छोड़ना है लेकिन आपके पिज्जा का स्वाद कम ना हो इसलिए ये जान लें कि पिज्जा की जगह अब से आप organic pizza ही खा सकती हैं क्योंकि इसमें किसी तरह का कोई preservative नहीं होता। Organic pizza को आप घर पर आसानी से बना सकती हैं। इसे बनाने की रेसिपी बहुत ही आसान है आपको इसे बनाने के लिए क्या चाहिए और इसे आप कैसे घर पर झट से बनाकर खा सकती है आइए जानते हैं।
सबसे पहले आप pizza का dough बनाना सीखिए इसके लिए आपको चाहिए-
Read more: क्या आप जानते हैं कि cone pizza कितना हेल्दी है?
Image Courtesy: Pxhere.com
Read more: जानिए घर पर pizza puff बनाने की आसान रेसिपी
आप पिज्जा ट्रे पर रखे गरमा गरम पिज्जा को आप कटर से काट लें और इसे sauce के साथ serve करें।
Image Courtesy: Pxhere.com
Read more: लंच बॉक्स में क्या है: ग्रिल्ड चीज़ पेपरोनी पिज्जा सेंडविच
Tips: Organic pizza झट से तैयार हो जाता है आप इसका dough बनाकर फ्रिज़र में भी रख सकती हैं। ये 5-6 दिन तक फ्रेश ही रहता है अगर आप ताज़ा dough का base खाना पसंद करती हैं तो आप उसे उसी दिन गूंथिए लेकिन आपको ये बता दें कि आप फ्रिज़र में रखे dough को 5-6 दिनों तक आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं इसका स्वाद फ्रेश ही होता है। जब आपको इसे बनाना होगा तब आपको सिर्फ 20 मिनट लगेंगे ये झट से तैयार हो जाएगा।
आप इसे ओवन की जगह तंदूर में भी बना सकती हैं। पिज्जा सॉस भी आप घर पर आसानी से बना सकती हैं इसे बनाने में भी सिर्फ 5 मिनट का ही समय लगता है आप ये गलती ना करें कि कोई भी टमाटर की सॉस डाल लें पिज्जा की सॉस अलग होती है। पिज्जा की topping के लिए आप अपनी पसंद के हिसाब से भी और सब्जियां डाल सकती हैं लेकिन ध्यान रखें कि वो ज्यादा नमी वाली ना हों नहीं तो पिज्जा क्रिस्प नहीं होगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।